GK Questions हर एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। history gk question and answer in hindi हम आपको दे रहे हैं।
ये history gk question and answer in hindi UPSC, SSC, RAILWAY, BANK, PO, SAHAYAK ADHYAPAK, RO, ARO, UP SI, RRB NTPC आदि परीक्षाओं में आते हैं।
हम आपको history gk question and answer in hindi with Answers in Hindi दे रहे हैं। आप पेज संख्या बदल कर अन्य प्रश्नों को भी पढ़ सकते हैं।
history gk question and answer in hindi
1. किसने निःशंक शंकर की उपाधि धारण की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005]
(A) बसव
(B) शंकराचार्य
(C) राजेंद्र चोल
(D) वल्लालसेन
2. दांडी यात्रा में कितने लोग थे?
Question Asked : UPPSC 2007
(A) 16 लोग
(B) 18 लोग
(C) 26 लोग
(D) 28 लोग
3. दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2017]
(A) खिलजी
(B) तुगलक
(C) सैय्यद
(D) लोदी
4. भारतीय पुरातत्व विभाग का जन्मदाता किसे माना जाता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019
(A) अलेक्ज़ैंडर कन्निघम
(B) लॉर्ड मिण्टो
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) लॉर्ड कर्जन
5. समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन किसने कहा था?
Question Asked : SSC Stenographer Exam 2010
(A) स्कंन्दगुप्त को
(B) चंन्द्रगुप्त को
(C) ब्रह्रागुप्त को
(D) विसेंट स्मिथ
6. मौर्य प्रशासन में माप और तौल का अध्यक्ष था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2012]
(A) संस्थाध्यक्ष
(B) लवणाध्यक्ष
(C) शुल्काध्यक्ष
(D) पौतवाध्यक्ष
7. भागवत धर्म के प्रवर्तक कौन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1993]
(A) जनक
(B) कृष्ण
(C) याज्ञवल्क्य
(D) सूरदास
8. अशोक के स्तंभ अभिलेख लिखे हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]
(A) केवल ब्राह्री में
(B) ब्राह्मी, एवं खरोष्ठी में
(C) ब्राह्मी, खरोष्ठी एवं अरामाइक में
(D) ब्राह्मी, खरोष्ठी अरामाइक एवं ग्रीक में
9. एक जूते हुए खेत की खोज की गई थी?
Question Asked : [UPPCS (Mains) GS Ist 2005]
(A) मोहनजोदड़ों में
(B) कालीबंगा में
(C) हड़प्पा में
(D) लोथल में
10. धौलावीरा किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) गंगा नदी
(B) मनसर और मनहर नदी
(C) यमुना नदी
(D) सरस्वती नीद
11. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2008]
(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) नारायणपाल
(D) महिपाल
12. मुस्लिम लीग लाहौर अधिवेशन (1940) की अध्यक्षता किसने की?
Question Asked : UPPSC 2013
(A) लियाकत अली खां
(B) चौधरी खलिकुज्जमान
(C) मोहम्मद अली जिन्ना
(D) फातिमा जिन्ना
13. सिद्धामातृका का अभिप्राय है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) सिद्धों का एक मठ
(B) एक बौद्ध ग्रंथ
(C) एक जैन देवी
(D) एक प्रकार की भारतीय वर्णमाला
14. 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
Question Asked : UPPSC 1999
(A) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(B) फिरोज शाह मेहता
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) दिनशा वाचा
15. अशोक द्वारा प्रचारित ‘धम्म’ क्या था?
Question Asked : [UPSC CDS Ist 2012]
(A) बौद्धमत के सिद्धांत
(B) आजीविकों और चार्वाकों के दर्शनों का मिश्रण
(C) उस समय के अधिकांश संप्रदायों के सिद्धातों से संगत आचार व्यवस्था
(D) राज्य की धार्मिक नीति
16. न्याय दर्शन के संस्थापक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006, 2003]
(A) कपिल
(B) कणाद
(C) गौतम
(D) जेमिनी
17. विश्व का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
Question Asked : SSC CML-2002
(A) येरूशलम
(B) बगदाद
(C) इस्तांबुल
(D) दमिश्क
18. आजाद हिन्द फौज का विचार किसने सुझाया था?
Question Asked : UPPSC 1997
(A) मोहन सिंह
(B) निरंजन सिंह गिल
(C) शाहनवाज
(D) सुभाष चंद्र बोस
19. पंचतंत्र का फारसी अनुवाद किसने किया?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008
(A) वाल्मीकी
(B) वेदव्यास
(C) अबुल फजल
(D) तुलसीदास
20. सब से पूर्व जानी वाली स्मृति :
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96]
(A) वसिष्ठ
(B) याज्ञवल्क्य
(C) मनु
(D) बौद्धयान