1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है?
(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे
check answer

2. कोल विद्रोह का नेता कौन था?
(A) सिद्धु तथा कान्हू
(B) सुर्गा एवं सिंगराय
(C) वारमानिक एवं मुकुंद सिंह
(D) गोमधर कुंवर
check answer

3. प्रातः काल में गाया जाने वाला राग है?
(A) टोडी
(B) दरबारी
(C) भोपाली
(D) भीमपलासी
check answer

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ पर हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1992
(A) बंबई
(B) कलकत्ता
(C) नागपुर
(D) सूरत
check answer

5. अभिलेखों में से किस लेख में ‘अशोक’ नाम उल्लिखित है?
Question Asked : [Rajasthan (RAS/RTS) (Pre), 2006-07]
(A) भाब्रू अभिलेख
(B) रूम्मिनदेई स्तंभ लेख द्वारा
(C) ह्रेनसांग के विवरण द्वारा
(D) प्रथम लघु शिलालेख द्वारा
check answer

6. राजा राममोहन राय का जन्म कब हुआ था?
(A) 12 मई 1771
(B) 22 मई 1772
(C) 22 मई 1777
(D) 22 जून 1772
check answer

7. मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2004-05]
(A) अर्थशास्त्र
(B) ऋग्वेद
(C) पुराण
(D) इंडिका
check answer

8. भील विद्रोह कहाँ हुआ था?
(A) पूर्वी घाट
(B) उत्तरी घाट
(C) पश्चिमी घाट
(D) दक्षिणी घाट
check answer

9. भारतीय टेराकोटा प्रसिद्ध है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) भारतीय वास्तुकला की देन के लिए
(B) जन सामान्य की भारतीय संस्कृति एवं जीवन के बारे में महत्वपूर्ण सामग्री प्रदान करने के लिए
(C) अपनी आध्यात्मिक महत्ता के लिए
(D) उक्त में कोई नहीं
check answer

10. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) राजाराम मोहन राय
(C) केशवचंद्र सेन
(D) आनन्द मोहन बोस
check answer

11. सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा किसकी रचना है?
Question Asked : SSC Multi Tasking Exam 2013
(A) अश्फाकउल्ला खान
(B) साहिर लुधियानवी
(C) इकबाल
(D) रामप्रसाद बिस्मिल
check answer

12. सर जॉन मार्शल कौन थे?
(A) वैज्ञानिक
(B) पुरातत्वशास्त्री
(C) गर्वनर
(D) वायसराय
check answer

13. दक्कन विद्रोह का नेता कौन है?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) रानाडे
(C) शौकत अली
(D) महात्मा गांधी
check answer

14. बुद्ध के जीवन की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) उनका महापरिनिर्वाण
(B) उनका जन्म
(C) उनका गृहत्याग
(D) उनका प्रबोधन
check answer

15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1996
(A) दिल्ली में
(B) बंबई में
(C) कलकत्ता में
(D) मद्रास में
check answer

16. सिखों का अंतिम गुरु कौन था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2010
(A) गुरु अर्जुनदेव
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु अंगद देव
check answer

17. दक्कन विद्रोह कब हुआ?
(A) 1785 ई.
(B) 1655 ई.
(C) 1875 ई.
(D) 1755 ई.
check answer

18. वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) लाहौर
(B) पटना
(C) अमृतसर
(D) पुणे
check answer

19. औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ क्या है?
(A) दारूल-हर्ब
(B) दारुल इस्लाम
(C) होली वॉर
(D) जजिया
check answer

20. प्रथम सर्वसता संपन्न चोल शासक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1999]
(A) विजयालय
(B) आदित्य
(C) परांतक
(D) राजेंद्र प्रथम
check answer