1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. यंग इंडिया पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) एपीजे अब्दुल कलाम
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) महात्मा गांधी
(D) विक्रम सेठ
check answer

2. भारत एवं राजस्थान की नगरीय जनसंख्या 2011 का प्रतिशत क्या है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018
(A) 24.97% एवं 31.15%
(B) 34.15% एवं 24.87%
(C) 21.87% एवं 34.15%
(D) 31.15% एवं 24.87%
check answer

3. जापान ने पर्ल हार्बर पर आक्रमण कब किया था?
Question Asked : SSC CGL 2000
(A) 1935
(B) 1939
(C) 1941
(D) 1944
check answer

4. मोपला विद्रोह का नेता कौन है?
(A) अली मुसलियार और शौकत अली
(B) शौकत अली और महात्मा गांधी
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) अली मुसलियार और कुन अहमद हाजी
check answer

5. कौटिल्य का अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-18]
(A) 16 अधिकरणों
(B) 17 अधिकरणों
(C) 18 अधिकरणों
(D) 19 अधिकरणों
check answer

6. खजुराहो मंदिर का निर्माण किस काल में हुआ?
(A) 8वीं से 10वीं सदी में
(B) 10वीं से 12वीं सदी में
(C) 12वीं से 15वीं सदी में
(D) 20वीं सदी में
check answer

7. महात्मा गांधी द्वारा चला गया प्रथम जन आंदोलन था?
Question Asked : UPPSC 2007
(A) असहयोग आंदोलन
(B) नमक आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) नील आंदोलन
check answer

8. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1996
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) रासबिहारी बोस
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) सरदार भगत सिंह
check answer

9. वेलिंग वाल (Wailing wall) कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC CGL-2002
(A) बर्लिन
(B) बीजिंग
(C) येरूशलम
(D) तेल अवीव
check answer

10. किस गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गांधी ने भाग लिया?
Question Asked : UPPSC 2015
(A) प्रथम में
(B) द्वितीय में
(C) तृतीय में
(D) किसी में भी नहीं
check answer

11. सातवाहन वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]
(A) शातकर्णि प्रथम
(B) सिमुक
(C) शातकर्णि द्वितीय
(D) रुद्रदामन प्रथम
check answer

12. कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
Question Asked : [BPSC (Pre) GS 2002]
(A) आर्थिक जीवन
(B) राजनीतिक नीतियां
(C) धार्मिक जीवन
(D) सामाजिक जीवन
check answer

13. कौन सी निधि गुप्त सिक्कों की सबसे बड़ी निधि थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(A) बस्ती निधि
(B) बयाना निधि
(C) हाजीपुर निधि
(D) कोटवा निधि
check answer

14. कौन वीरशैव संप्रदाय के संस्थापक के रूप में ख्यात है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) बसव
(B) लकुलीबा
(C) निम्बार्क
(D) शंकराचार्य
check answer

15. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहाँ दिए?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]
(A) वैशाली में
(B) श्रावस्ती में
(C) कौशाम्बी में
(D) राजगृह में
check answer

16. हो विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1820-22 ई.
(B) 1812-20 ई.
(C) 1823-25 ई.
(D) 1802-12 ई.
check answer

17. दीवान वेलु थम्पी विद्रोह कब हुआ?
(A) 1810 ई.
(B) 1805 ई.
(C) 1812 ई.
(D) 1819 ई.
check answer

18. विक्रम संवत का प्रारंभ होता है?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013]
(A) 57 ई पू से
(B) 78 ई से
(C) 125 ई से
(D) 319 ई से
check answer

19. बौद्ध धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015
(A) कौटिल्य
(B) अशोक
(C) विक्रमादित्य
(D) कनिष्क
check answer

20. महाबलीपुरम के रथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2015]
(A) महेद्र वर्मन द्वारा
(B) नरसिंह वर्मन द्वारा
(C) परमेवश्वर वर्मन द्वारा
(D) नंदि वर्मन द्वारा
check answer