1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किसने दिया था?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 1993
(A) महावीर
(B) शंकराचार्य
(C) महात्मा बुद्ध
(D) गुरु नानक
check answer

2. होमरूल आंदोलन किसने प्रारंभ किया?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) ऐनी बेसेंट
(B) लोकमान्य तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) सरदार पटेल
check answer

3. महात्मा गांधी के पिता का क्या नाम था?
(A) मणिलाल गांधी
(B) करमचंद गांधी
(C) देवदास गांधी
(D) हरिलाल गांधी
check answer

4. किस राजवंश के शासक देवपुत्र उपाधि धारण करते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]
(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) कुषाण
(D) शक-छत्रप
check answer

5. 1857 के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) वेलेजली
(B) डलहौजी
(C) कैनिंग
(D) मिन्टो
check answer

6. भारतीय स्वतंत्रता लीग की स्थापना किसने की ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) रासबिहारी बोस
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) लार्ड चार्ल्स हार्डिंग
check answer

7. तोरमाण किस जातीय दल का था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 19946]
(A) शिथिलन
(B) हूण
(C) यूची
(D) शक
check answer

8. मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) सातवाहन
(B) पल्लव
(C) चोल
(D) चालुक्य
check answer

9. कार्ल मार्क्स किस देश के थे?
Question Asked : SSC CGL 2010
(A) जर्मनी
(B) हॉलैंड
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन
check answer

10. हरिजन सेवक संघ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) जगजीवन राम
(B) घनश्याम दास बिड़ला
(C) बी आर अंबेडकर
(D) अमृत लाल ठक्कर
check answer

11. युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1995]
(A) तराइन का प्रथम युद्ध
(B) तराइन का द्वितीय युद्ध
(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) पानीपत का द्वितीय युद्ध
check answer

12. कलिंग का राजा कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006
(A) अजातशत्रु
(B) बिंन्दुसार
(C) खारवेल
(D) मयूरशर्मन
check answer

13. कल्हण की राजतरंगिणी में वर्णित अंतिम राजा कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005]
(A) अनंतवर्मन्
(B) चंद्रापभ्ड
(C) जयसिंह
(D) मुक्तापीड
check answer

14. दास प्रथा का उन्मूलन किस गवर्नर जनरल ने किया?
Question Asked : UPPSC 2008
(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड एलनबरो
(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस
check answer

15. महावीर का परिनिर्वाण स्थल कौन-सा था?
Question Asked : SSC CGL 2015
(A) पावा
(B) सारनाथ
(C) वैशाली
(D) श्रवणबेलगोला
check answer

16. अशोक के स्तंभलेख के शीर्ष पर उत्कीर्ण मिलता है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) सिंह, अश्व, हाथी तथा बैल
(B) सिंह, अश्व, गैंडा तथा बैल
(C) अश्व, गैंडा, हाथी तथा बैल
(D) सिंह, अश्व गैंडा तथा हाथी
check answer

17. तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) अश्वघोष
(B) महाकस्सप
(C) मोग्गलिपु​त्ततिस्स
(D) वसुमित्र
check answer

18. किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था?
Question Asked : SSC CGL 2001
(A) जौ
(B) गेहूं
(C) चावल
(D) तम्बाकू
check answer

19. दिलवाड़ा जैन मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
check answer

20. एका आंदोलन कब हुआ था?
(A) वर्ष 1920-21
(B) वर्ष 1921-22
(C) वर्ष 1922-23
(D) वर्ष 1923-24
check answer