1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. भारत में खोजा गया सबसे पुराना शहर कौन सा है?
Question Asked : SSC CPO SI 2003
(A) हड़प्पा
(B) पंजाब
(C) मोहनजोदड़ो
(D) सिंध
check answer

2. महाभारत का तेलुगू संस्करण किसने लिखा?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2006]
(A) नाक्कियर
(B) नन्नय
(C) अक्कतियर
(D) तिरुवल्लुवर
check answer

3. महात्मा गांधी के गुरु कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) रवींद्र नाथ टैगोर
(B) हेनरी डेविड थोरो
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) राजा राममोहन राय
check answer

4. शेरशाह सूरी की मृत्यु कब हुई?
Question Asked : UPPCS 1993
(A) 12 मई 1554
(B) 22 मई 1545
(C) 20 जून 1545
(D) 10 जूलाई 1545
check answer

5. दक्षिणी भारत का प्रसिद्ध ‘तक्कोलम का युद्ध’ हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2003]
(A) चोल एवं उत्तर चालुक्य के मध्य
(B) चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य
(C) चोल एवं होयसल के मध्य
(D) चोल एवं पाण्ड्यों के मध्य
check answer

6. ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2008]
(A) ए. कर्निंघम
(B) ए एच दानी
(C) ब्यूलर
(D) जेम्स प्रिंसेप
check answer

7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?
(A) 28 दिसंबर 1857
(B) 28 नवंबर 1857
(C) 28 दिसंबर 1875
(D) 18 दिसंबर 1885
check answer

8. अशोक का समकालीन मिश्र का राजा कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) एलेक्जेंडर
(B) एण्टिओकस II
(C) मगा
(D) टॉलेमी II फिलाडेल्फस
check answer

9. जलियांवाला बाग हत्याकांड कहां पर है?
(A) पानीपत
(B) अमृतसर
(C) नई दिल्ली
(D) लुधियाना
check answer

10. मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा सभ्यता की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1997-98]
(A) लॉर्ड मैकाले
(B) सर जॉन मार्शल
(C) क्लाइव
(D) कर्नल टॉड
check answer

11. चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) विक्रमादित्य
(B) मंगलेश
(C) पुलकेशिन द्वितीय
(D) पुलकेशिन प्रथम
check answer

12. गजनी वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]
(A) अलप्तगीन
(B) महमूद
(C) सुबुक्तगीन
(D) इसमाइल
check answer

13. सिनेगॉग किस धर्म का पूजा स्थल है?
Question Asked : SSC CGL T,-(CBE)-2016
(A) पारसी धर्म
(B) ताओवाद
(C) यहुदी धर्म
(D) शिंतो धर्म
check answer

14. सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचनाकार कौन है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013
(A) अशफाक-उल्ला खां
(B) साहिर लुधियानवी
(C) मुहम्मद इक़बाल
(D) रामप्रसाद बिस्मिल
check answer

15. साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया?
Question Asked : UPPSC 1996
(A) 1927 में
(B) 1928 में
(C) 1929 में
(D) 1931 में
check answer

16. अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
(A) सरकार को लगान देना बन्द करना
(B) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
(C) सत्याग्रह की समाप्ति
(D) लगान का नकद में परिवर्तन
check answer

17. अमीर खुसरो ने किस भाषा के विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018
(A) ब्रज भाषा
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) भोजपुरी
check answer

18. रेगुलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) 1773 में
(B) 1774 में
(C) 1784 में
(D) 1793 में
check answer

19. दूसरी जैन सभा कहां आयोजित की गई थी?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) वल्लभी
(B) पाटलिपुत्र
(C) कश्मीर
(D) उक्त में कोई नहीं
check answer

20. लेवियाथन पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) एरियन
(B) थॉमस हॉब्स
(C) कर्टियस
(D) रुसो
check answer