1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. द्रोण एक माप था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]
(A) तरल वस्तुओं के लिए
(B) अनाज के लिए
(C) कीमती धातुओं के लिए
(D) ऊंचाई के लिए
check answer

2. यंग इंडिया और हरिजन के संपादक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2000
(A) महात्मा गांधी
(B) एम एम जिन्ना
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक
check answer

3. किस चोल शासक की उपाधि ‘पंडित चोल’ थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) राजराज I
(B) राजेंद्र I
(C) राजाधिराज I
(D) कुलोत्तुंग I
check answer

4. बुद्ध के महापरिनिर्वाण की तिथि लगभग थी?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013]
(A) 370 ई पू
(B) 400 ई पू
(C) 483 ई पू
(D) 563 ई पू
check answer

5. प्लासी का युद्ध किस नदी के किनारे हुआ था?
(A) यमुना नदी
(B) भागीरथी नदी
(C) गंगा नदी
(D) सरस्वती नदी
check answer

6. कोल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) गोमधर कुंवर
(B) वारमानिक एवं मुकुंद सिंह
(C) सिद्धु तथा कान्हू
(D) सुर्गा एवं सिंगराय
check answer

7. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने लागू किया?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड लैंसडाउन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड कर्जन
check answer

8. महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण किसके गणतंत्र में हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) मल्लों के
(B) लिच्छवियों के
(C) शाक्यों के
(D) पालों के
check answer

9. संगत तिथि क्या निर्धारित है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) 500 ई पू से 500 ई
(B) 100 से 150 ईं
(C) 50 से 200 ई तक
(D) उक्त में कोई नहीं
check answer

10. भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज किसने की?
Question Asked : SSC CPO Exam 2010
(A) फ्रांसीसियों ने
(B) डच ने
(C) पुर्तगालियों ने
(D) अंग्रेजों ने
check answer

11. राजा महेन्द्र प्रताप सिंह कौन है?
Question Asked : UPPSC 2012
(A) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
(B) पत्रकार
(C) समाज सुधारक
(D) उपयुक्त सभी
check answer

12. पानीपत के तीसरे युद्ध में किसकी विजय हुई?
Question Asked : UPPCS 1993
(A) अफगानों की
(B) अंग्रेजों की
(C) मुगलों की
(D) रोहिलों की
check answer

13. रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]
(A) शैव
(B) वैष्णव
(C) अद्वैतवादी
(D) अवधूत
check answer

14. वैदिक कर्मकांड में ‘होता’ का संबंध है?
Question Asked : [UP RO/ARO (M) 2013]
(A) ऋग्वेद से
(B) यजुर्वेद से
(C) सामवेद से
(D) अथर्ववेद से
check answer

15. द कॉलेज ऑफ फोर्ट विलियम किस गवर्नर जनरल ने स्थापित किया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) रिचर्ड वेलेजली
(D) विलियम बैंटिंक
check answer

16. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन 1919 के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) महात्मा गांधी
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) मौलाना शौकत अली
(D) मोती लाल नेहरू
check answer

17. उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) सारनाथ
(B) कौशाम्बी
(C) कुशीनगर
(D) देवीपाटन
check answer

18. हाथीगुम्फा अभिलेख किस शासक के विषय में जानकारी का स्त्रोत है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018
(A) खारवेल
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) कनिष्क
check answer

19. मध में नंदवंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]
(A) महापदमानंद
(B) धनानंद
(C) नन्दिवर्धन
(D) महानन्दिनs
check answer

20. उत्खनित प्रमाणों के अनुसार पशुपालन का प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist, 2005]
(A) निचले पूर्व पाषाण काल में
(B) मध्य पूर्व पाषाण काल में
(C) ऊपरी पूर्व पाषाण काल में
(D) मध्य पाषाण काल में
check answer