1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. दशकुमारचरित के रचनाकार थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]
(A) सूरदास
(B) दंडिन
(C) तुलसीदास
(D) कालिदास
check answer

2. पाल वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Mains) Ist Paper, 2005]
(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) गोपाल
(D) रामपाल
check answer

3. तीनो गोलमेज सम्मेलन में किसने भाग लिया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) एनी बेसेन्ट
(C) महात्मा गांधी
(D) बी. आर. अम्बेडकर
check answer

4. समाजवादी दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व किस कांग्रेसी ने किया था?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) नरेन्द्र देव
(C) मौलाना आजाद
(D) सरदार पटेल
check answer

5. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?
Question Asked : UPPSC 1992
(A) रासबिहारी बोस
(B) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) विट्ठल भाई पटेल
check answer

6. मोपला विद्रोह (वर्ष 1921) कहाँ हुआ था?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018
(A) असम
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) बंगाल
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
check answer

7. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : SSC CGL 1999
(A) अरिष्टनेमी
(B) पार्श्वनाथ
(C) अजितनाथ
(D) ऋषभ
check answer

8. हिंदूशाही शासकों की राजधानी कहां थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) काबुल
(B) जाबुल
(C) कंदहार
(D) उद्भंभाडपुर
check answer

9. संगम साहित्य की भाषा क्या थी?
(A) तमिल
(B) प्राकृत
(C) पाली
(D) संस्कृत
check answer

10. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनायी?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक महान
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) कनिष्क
check answer

11. पुराणों की कुल संख्या है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2009 ]
(A) 12 संख्या
(B) 16 संख्या
(C) 18 संख्या
(D) 20 संख्या
check answer

12. समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन किसने कहा है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2008]
(A) आर के मुखर्जी
(B) आर सी दत्त
(C) आर एस शर्मा
(D) वी ए स्मिथ
check answer

13. चीन की मुक्ति के समय चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अध्यक्ष कौन था?
Question Asked : SSC CGL-2013
(A) चाऊ-एन-लाई
(B) डेंग जिओपिंग
(C) माओ जिडोंग
(D) लिउ शावकी
check answer

14. महात्मा गांधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन आंदोलन था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) नमक आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) नील आन्दोलन
check answer

15. फूनान किस देश का नाम है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) इंडोनेशिया
(B) कंबोडिया
(C) स्याम
(D) बर्मा
check answer

16. महाभारत मूलत: किस रूप में जानी जाती थी?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(A) वृहतकथा
(B) ब्राह्मण
(C) वृहतसंहिता
(D) जयसंहिता
check answer

17. पाकिस्तान प्रस्ताव की रूपरेखा किसने तैयार की?
Question Asked : UPPSC 2000
(A) एम एम जिन्ना
(B) मोहम्मद इकबाल
(C) रहमत अली
(D) सिकन्दर हयात खाँ
check answer

18. काकोरी षड्यंत्र कांड कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 2014
(A) 6 अगस्त, 1925 ई.
(B) 9 अगस्त, 1925 ई.
(C) 9 अगस्त, 1952 ई.
(D) 29 अगस्त, 1925 ई.
check answer

19. अखिल भारतीय किसान सभा का संस्थापक कौन था?
(A) स्वामी सहजानन्द
(B) एन जी रंगा
(C) सहजानंद सरस्वती
(D) राममनोहर लोहिया
check answer

20. गुप्त काल में चांदी के सिक्के को क्या कहा जाता था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006
(A) दीनार
(B) रूप्यक
(C) शतमान
(D) कर्षापण
check answer