1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. मगध साम्राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) राजगृह (गिरिव्रज)
(D) चम्पा
check answer

2. सर्वेंट ऑफ इंडियन सोसाइटी की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) के एम राय
(D) महात्मा गांधी
check answer

3. बेगम समरू ने कहां एक चर्च का निर्माण करवाया था?
(A) माउन्ट आबू में
(B) नैनीताल में
(C) सरधना में
(D) कानपुर में
check answer

4. अवध के कृषक आंदोलन का नेता कौन था?
(A) झिंगुरी सिंह
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) बाबा रामचंद्र
(D) गौरीशंकर मिश्र
check answer

5. विक्रम संवत कब से प्रारंभ हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]
(A) 78 ई.
(B) 58 ई.
(C) 72 ईसा पूर्व
(D) 56 ईसा पूर्व
check answer

6. भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना किस अधिनियम में हुई?
Question Asked : UPPSC 2007
(A) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1892
(B) काउंसिल एक्ट 1909
(C) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट, 1919
(D) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट, 1935
check answer

7. ऋग्वैदिक (Rigvedic) धर्म था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Ist GS 2014]
(A) बहुदेववादी
(B) एकेश्वरवादी
(C) अद्वैतवादी
(D) निवृत्तमार्गी
check answer

8. छान्दोग्य उपनिषद् का संबंध किस वेद शाखा से है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अर्थर्ववेद
check answer

9. प्रार्थना समाज की स्थापना कब हुई थी?
(A) 13 मार्च 1867 ई.
(B) 31 मार्च 1876 ई.
(C) 31 मार्च 1867 ई.
(D) 23 मार्च 1866 ई.
check answer

10. सत्यशोधक समाज क्या था?
(A) बिहार में आदिवासियों के उन्नयन का एक आन्दोलन
(B) गुजरात में मन्दिर-प्रवेश का एक आन्दोलन
(C) महाराष्ट्र में एक जाति विरोधी आन्दोलन
(D) पंजाब में एक किसान आन्दोलन
check answer

11. यूनानी यात्री ‘हेरोडोटस्’ भारत आया था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]
(A) पांचवी सदी ई पू
(B) दूसरी सदी ई पू
(C) छठी सदी ई पू
(D) प्रथम सदी ई पू
check answer

12. महावीर की माता कौन थी?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 1999
(A) यशोदा
(B) अनोज्जा
(C) त्रिशला
(D) देवनंदी
check answer

13. लिच्छवी दौहित्र किसे कहते है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2013
(A) चंन्द्रगुप्त I को
(B) स्कंन्दगुप्त को
(C) कुमारगुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को
check answer

14. भारत एक खोज पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : SSC CHL 2015
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) ए पी जे अब्दुल कलाम
check answer

15. समाधि मरण किस दर्शन से संबंधित है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2012]
(A) बौद्ध दर्शन
(B) जैन दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) लोकायत
check answer

16. जिसका दूत मेगस्थनीज था?
Question Asked : [BPSC (Pre) GS 2017-18]
(A) सेल्यूकस का
(B) सिंकदर का
(C) डेरियस का
(D) यूनानियों का
check answer

17. पाकिस्तान प्रस्ताव की रूपरेखा किसने तैयार की?
Question Asked : SSC CPO 2006
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) चौधरी रहमत अली
(C) मोहम्मद जफरुल्लाह खान
(D) सिकन्दर हयात खाँ
check answer

18. भारतीय संस्कृति के अंतर्गत ‘ऋत्’ का अर्थ है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) GS 2017]
(A) प्राकृतिक नियम
(B) कृत्रिम नियम
(C) मानवीय नियम
(D) सामाजिक नियम
check answer

19. राष्ट्रकूट वंश की राजधानी थी?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015
(A) मान्यखेट
(B) एलोरा
(C) वातापी
(D) अजंन्ता
check answer

20. पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है किसने सिद्ध किया?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018
(A) आर्यभट्ट
(B) भास्कर
(C) ब्रह्रापुत्र
(D) वराहमिहिर
check answer