1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. वैदिक लोगों द्वारा किस धातु का प्रयोग पहले किया गया था?
Question Asked : SSC Tax Asst. (Income tax) 2007
(A) चांदी
(B) लौहा
(C) सोना
(D) तांबा
check answer

2. महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका में प्रकाशित समाचार पत्र का नाम क्या था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019
(A) द इंडियन ओपिनियन
(B) नेशनल हेराल्ड
(C) लीडर
(D) द पायनीयर
check answer

3. कांग्रेस खिलाफत स्वराज पार्टी की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) सी आर दस और मोतीलाल नेहरू
(D) बी आर अम्बेडकर ने
check answer

4. लीप ईयर (Leap Year) के जनक कौन है?
(A) ऑगस्टस
(B) मार्क एंटनी
(C) जूलियस सीजर
(D) पोम्पी
check answer

5. जयपुर का जंतर मंतर किसने बनवाया था?
(A) सवाई राजा जयसिंह
(B) अकबर
(C) जय सिंह
(D) माधोसिंह प्रथम
check answer

6. अकबर के कितने बच्चे थे?
(A) 8 बच्चे
(B) 10 बच्चे
(C) 12 बच्चे
(D) ज्ञात नहीं
check answer

7. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?
Question Asked : UPPCS 2002
(A) 563 ई.पू.
(B) 536 ई.पू.
(C) 663 ई.पू.
(D) 653 ई.पू.
check answer

8. हंपी में विट्ठल स्वामी मंदिर का निर्माता कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]
(A) हरिहर प्रथम
(B) देवराय प्रथम
(C) विजयराय द्वितीय
(D) कृष्णदेव राय
check answer

9. रामचन्द्रिका (Ramchandrika) के लेखक कौन है?
Question Asked : PCS Main (SPL) 2008
(A) मतिराम
(B) केशवदास
(C) रसखान
(D) सेनापति
check answer

10. खोंड विद्रोह कब हुआ?
(A) 1847 ई.
(B) 1857 ई.
(C) 1837 ई.
(D) 1827 ई.
check answer

11. आनंदमठ की विषय वस्तु क्या है?
Question Asked : UPPSC 1998
(A) चुआर विद्रोह
(B) संन्यासी विद्रोह
(C) पालीगर विद्रोह
(D) तालुकदारों के विद्रोह
check answer

12. खोंडा डोरा विद्रोह क्या है?
(A) स्वयं को अवतार घोषित करना
(B) नरबलि प्रथा पर रोक लगाना
(C) भूमि कब्जों को रोकना
(D) अंग्रेजों के अत्याचार रोकना
check answer

13. दक्कन दंगा आयोग क्या है?
(A) किसानों के दंगों प्रकृति तथा कारणों की जांच
(B) नये करों के विरूद्ध समिति
(C) अंग्रेजी अत्याचार ​के विरूद्ध जांच
(D) नील की खेती की योजना
check answer

14. मीनाक्षी मंदिर स्थित है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2003]
(A) मदुरई में
(B) पुदुकोट्टै में
(C) श्रीरड्गम में
(D) तंजावुर में
check answer

15. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) पतंजलि
(B) गौतम
(C) जैमिनी
(D) शुक्राचार्य
check answer

16. बहिष्कृत भारत पत्रिका किसने चलाई?
Question Asked : UPPSC 2004
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) बी आर अम्बेडकर
(C) वी डी सावरकर
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
check answer

17. पश्चिमी भारत में प्राचीनतम शैलकृत गुफाएं कहां हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]
(A) नासिक, एलोरा और अजंता
(B) जुभार, कल्याण और पीतलखोरा
(C) अजंता, भाजा और कोंडने
(D) भाजा, पीतलखोरा और कोंडने
check answer

18. रैयतवाड़ी व्यवस्था कब लागू की गई?
Question Asked : UPPSC 2008
(A) वर्ष 1790
(B) वर्ष 1791
(C) वर्ष 1792
(D) वर्ष 1795
check answer

19. बाबा रामचंद्र ने किसानों को संगठित कहाँ किया था?
Question Asked : UPPSC 2008
(A) अवध
(B) बिहार
(C) बंगाल
(D) आंध्र प्रदेश
check answer

20. श्री वल्लभ उपाधि किसकी विशिष्टता थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(A) गुप्तों की
(B) वाकाटकों की
(C) पल्लवों की
(D) चालुक्यों की
check answer