1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. गौतम बुध ने अपना प्रथम उपदेश कहा दिया था?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2004]
(A) सारनाथ
(B) लुम्बिनी
(C) बोधगया
(D) वैशाली
check answer

2. कौटिल्य प्रधानमंत्री थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]
(A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के
(B) अशोक के
(C) चंद्रगुप्त मौर्य के
(D) राजा जनक के
check answer

3. ब्रह्म समाज की स्थापना कब हुई थी?
(A) सन् 1827 में
(B) सन् 1828 में
(C) सन् 1831 में
(D) सन् 1843 में
check answer

4. तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गई थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) तक्षशिला
(B) सारनाथ
(C) बोधगया
(D) पाटलिपुत्र
check answer

5. हड़प्पा सभ्यता की सामाजिक स्थिति कैसी थी?
Question Asked : SSC CGL 1999
(A) समतावादी
(B) दासश्रम आधारित
(C) रंग-वर्ण आधारित
(D) जाति आधारित
check answer

6. अजंता की गुफाएं किससे संबंधित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2012]
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) जातक कथाएं
(D) पंचतंत्र कहानियां
check answer

7. भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) लॉर्ड एटली
(D) लॉर्ड कर्जन
check answer

8. ‘ध्रुवाधिकरणिक का क्या अभिप्राय है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]
(A) हिंदू विवाह में एक धार्मिक अनुष्ठान
(B) धान्य में राजा के अंश का संग्रह करने वाला अधिकारी
(C) ज्योतिषी
(D) तारों से दिशा का ज्ञान करने वाला नाविक
check answer

9. गोपाल कृष्ण गोखले के राजनीतिक गुरु कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महादेव गोविन्द रानाडे
(C) के एम राय
(D) महात्मा गांधी
check answer

10. दसराज युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997-98]
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कावेरी
(D) परुष्णी
check answer

11. तेइसवें जैन तीर्थंकर किससे संबंधित थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]
(A) वैशाली से
(B) कौशाम्बी से
(C) वाराणसी से
(D) श्रावस्ती से
check answer

12. लकुलीश किस मत के प्रवर्तक माने जाते हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]
(A) आजीवक
(B) पाशुपत
(C) शैवसिंद्धात
(D) वैखानस
check answer

13. ‘तुरुष्कदंड’ किस राज्य में लगाया गया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2000]
(A) प्रतिहार
(B) चौहान
(C) गहड़वाल
(D) परमार
check answer

14. फारसी साप्ताहिक ‘मिरातुल अखबार’ को प्रकाशित करते थे?
Question Asked : UPPSC 2000
(A) लाला लाजपत राय
(B) राजा राममोहन राय
(C) सर सैयद अहमद खां
(D) मौलाना शिबली नोमानी
check answer

15. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) 2006-17]
(A) वसिष्ठ
(B) विश्वामित्र
(C) इंद्र
(D) परीक्षित
check answer

16. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने पारित किया?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड रिपन
check answer

17. तारीख ऐ फ़िरोज़ शाही के लेखक कौन है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) हसन निजामी
(C) इशामी
(D) इब्न बतूता
check answer

18. वहाबी आंदोलन का नेता कौन था?
(A) सैयद अहमद
(B) शाह-वली-उल्लाह
(C) सरदार चित्तर सिंह
(D) राजा प्रताप सिंह
check answer

19. राजा राममोहन राय के माता पिता का नाम क्या था?
(A) तैरिनी और मोहन राय
(B) तैरिनी और रामकंतो राय
(C) कमला और रामकंतो राय
(D) कमला और राम राय
check answer

20. वह स्त्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है :
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) अर्थशास्त्र
(B) इंडिका
(C) महाभाष्य
(D) अमरकोश
check answer