1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. रामोसी विद्रोह का मुख्य केंद्र कहाँ था?
(A) पश्चिमी घाट प्रदेश
(B) बंगाल
(C) सूरत
(D) सतारा
check answer

2. बिपिन चन्द्र पाल का जीवन परिचय के कथनों में से कौनसा सही है?
(A) ये काँग्रेस के नरल दल के सदस्य थे।
(B) ये काँग्रेस के गरम दल के सदस्य थे।
(C) ये स्वतन्त्र भारत की पहली सरकार में रक्षा मन्त्री थे।
(D) ये पश्चिम बंगाल के मुख्यमन्त्री थे।
check answer

3. भारत में प्रथम रेल लाइन कहां बिछवाई गई थी?
Question Asked : UPPSC 1996
(A) हावड़ा और सेरामपुर के बीच
(B) बंबई और थाणे के बीच
(C) मद्रास और गुंटूर के बीच
(D) दिल्ली तथा आगरा के बीच
check answer

4. पूर्ण स्वराज की मांग कहां की गई?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) लाहौर
(B) नई दिल्ली
(C) गुजरात
(D) कोलकाता
check answer

5. अलबरूनी किसके शासनकाल में भारत आया था?
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) समुद्रगुप्त
(C) महमूद गजनवी
(D) कुमारगुप्त
check answer

6. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2014
(A) राजेंन्द्र I
(B) महेंन्द्र वर्मनI
(C) कृष्ण I
(D) गोविंन्द I
check answer

7. अमेरिकी संसद का नाम क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2016
(A) डायट
(B) सिनेट
(C) कांग्रेस
(D) हाउस ऑफ कॉमन्स
check answer

8. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) सैयद अहमद तथा कान्हू
(B) चांद और भैरव
(C) सिद्धु तथा कान्हू
(D) फूलो और झानो
check answer

9. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2015]
(A) गोपाल
(B) देवपाल
(C) महिपाल
(D) धर्मपाल
check answer

10. भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) पार्थियन
(B) हिंद यूनानी लोग
(C) कुषाण
(D) गुप्त
check answer

11. वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे है?
Question Asked : UPPSC 1995
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) रामानुज
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) स्वामी विवेकानंद
check answer

12. कोप्पम की लड़ाई निम्नांकित के बीच हुई थी?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]
(A) पश्चिमी चालुक्य और पल्लव
(B) पश्चिमी चालुक्य और चोल
(C) चोल और होयसल
(D) पांड्य और सीलोन के शासक
check answer

13. महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था?
(A) 14 नवंबर 1889
(B) 15 अक्टूबर 1931
(C) 23 जनवरी 1897
(D) 2 अक्टूबर 1869
check answer

14. तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]
(A) महाकश्यप
(B) रैवत स्थविर
(C) मोगलिपुत्त तिस्स
(D) वसुमित्र
check answer

15. क्लासिकीय संस्कृत में आर्य शब्द का अर्थ है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 1998]
(A) ईश्वर में विश्वासी
(B) एक वंशानुगत जाति
(C) किसी विशेष धर्म में विश्वास रखने वाला
(D) एक उत्तम व्यक्ति
check answer

16. पोलिगारो का विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1801 ई.
(B) 1701 ई.
(C) 1601 ई.
(D) 1501 ई.
check answer

17. महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) हसन निजामी
(B) उत्बी
(C) फिरदौसी
(D) चंदबरदाई
check answer

18. आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) श्रृंगेरी, द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग
(B) द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग, कांची
(C) जोशीमठ, द्वारका, पुरी, श्रृंगेरी
(D) पुरी, श्रृंगेरी द्वारका, वाराणसी
check answer

19. मार्क्सवादी भौतिकवाद किसके विचार से आया?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014
(A) हेगल
(B) फ्युअरबैच
(C) डार्विन
(D) ऐंगल्स
check answer

20. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
Question Asked : UPPSC 1997
(A) सुकरचकिया
(B) संघावालिया
(C) अहलूवालिया
(D) रामगढ़िया
check answer