1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. कनिष्क प्रथम के शासनकाल के दौरान कौन-सा प्रसिद्ध आयुर्वेद विद्वान रहता था?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018
(A) पराशर
(B) सुश्रुत
(C) चरक
(D) धन्वतरि
check answer

2. खोंडा डोरा विद्रोह कब हुआ?
(A) वर्ष 1925
(B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1975
(D) वर्ष 1900
check answer

3. कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) 78 ई सन्
(B) 81 ई सन्
(C) 98 ई सन्
(D) 121 ई सन्
check answer

4. रैयतवाड़ी प्रथा किसने प्रारम्भ की थी?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) सर टॉमस मुनरो
(B) मार्टिन बर्ड
(C) कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी
check answer

5. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसका था?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) भगत सिंह
check answer

6. राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म कब हुआ था?
(A) 11 जून 1879
(B) 11 जून 1897
(C) 21 जून 1897
(D) 21 जून 1879
check answer

7. अद्वैत दर्शन के संस्थापक है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]
(A) शंकराचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) मध्वाचार्य
(D) महात्मा बुद्ध
check answer

8. पहाड़िया विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1770 से 1778 ई. तक
(B) 1765 से 1782 ई. तक
(C) 17810 से 1790 ई. तक
(D) 1772 से 1780 ई. तक
check answer

9. लोथल किस नदी किनारे स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009, 2010]
(A) भीमा नदी से
(B) भोगवा नदी से
(C) नर्मदा नदी से
(D) ताप्ती नदी से
check answer

10. कूका आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?
(A) चक्र बिसोई
(B) सतगुरु राम सिंह
(C) शं​कराचार्य
(D) भगत जवाहर मल
check answer

11. संथाल विद्रोह कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) 1831 – 32 ई.
(B) 1844 – 46 ई.
(C) 1951 – 52 ई.
(D) 1855 – 56 ई.
check answer

12. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार था?
Question Asked : UPPSC 2010
(A) आर सी मजूमदार
(B) ​ताराचंद्र
(C) वी डी सावरकर
(D) एस एन सेन
check answer

13. पृथ्वीराज रासो की रचना किसने की?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2008]
(A) चंदबरदाई
(B) गुणाढ्य
(C) अमीर खुसरो
(D) सामदेव
check answer

14. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) कपिलवस्तु
(B) वैशाली
(C) राजगृह
(D) श्रावस्ती
check answer

15. अधिसंख्य हड़प्पा स्थल स्थित है?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl-2006]
(A) सिंधु घाटी में
(B) गंगा घाटी में
(C) सरस्वती घाटी में
(D) नर्मदा घाटी में
check answer

16. कामागाटामारू क्या था?
Question Asked : UPPSC 2015
(A) औद्योगिक केंद्र
(B) एक बंदरगाह
(C) एक जहाज
(D) सेना की टुकड़ी
check answer

17. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2008]
(A) हर्षवर्धन ने
(B) अशोक ने
(C) गौतम बुद्ध ने
(D) कनिष्क ने
check answer

18. फतवा ए जहांदारी किसने लिखी?
(A) बाणभट्ट
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) अमीर खुसरो
(D) अबुल फजल
check answer

19. मुहम्मद गौरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018
(A) तराइन का युद्ध (1191 ई.)
(B) तराइन का युद्ध (1192 ई.)
(C) चन्दावर का युद्ध (1194 ई.)
(D) कन्नौज का युद्ध (1194 ई.)
check answer

20. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) शौकत अली
(D) एस.सी. बोस
check answer