1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. आधुनिक देवनागरी लिपि का प्राचीन रूप है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) खरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) देवप्रिय
(D) पालि
check answer

2. ‘उदवंत प्रकाश’ का लेखक है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]
(A) मौली कवि
(B) बोधराज
(C) परमल
(D) विद्यापति
check answer

3. श्रीरंगपट्टनम की संधि कब हुई थी?
(A) मार्च 1772 ई.
(B) मार्च 1782 ई.
(C) मार्च 1792 ई.
(D) मार्च 1799 ई.
check answer

4. गौतम बुद्ध का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : UPPCS 2002
(A) वैशाली
(B) कपिलवस्तु
(C) पाटिलपुत्र
(D) लुम्बिनी
check answer

5. कौन अपने को ‘ब्रह्रा क्षत्रिय’ कहते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) पाल
(B) सेन
(C) प्रतिहार
(D) चाहमान
check answer

6. कृष्णदेव राय ने किस नगर की स्थापना की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]
(A) वारंगल
(B) नांगलपुर
(C) उदयगिरि
(D) चंद्रगिरि
check answer

7. मलेच्छ शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018
(A) श्वेताश्वतर उपनिषद्
(B) गोपथ ब्राह्मण
(C) बृहदारण्यक उपनिषद्
(D) शतपथ ब्राह्मण
check answer

8. जैन धर्म में ‘सल्लेखना’ से तात्पर्य है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]
(A) लेखन पद्धति
(B) उपवास द्वारा प्राण-त्याग
(C) तीर्थंकरों की जीवनी
(D) ​भित्ति चित्र
check answer

9. ‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]
(A) मुण्डकोपनिषद
(B) कठोपनिषद
(C) छान्दोयोपनिषद
(D) इनमें से कोई नहीं
check answer

10. सिकंदर भारत में कितने माह रहा?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) 29 माह
(B) 39 माह
(C) 19 माह
(D) 10 माह
check answer

11. कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]
(A) चैतन्य ने
(B) निम्बार्क ने
(C) रामानंद ने
(D) शंकरदेव ने
check answer

12. गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से संबंधित थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) शाक्य वंश
(B) माया वंश
(C) लिच्छवि वंश
(D) कोलिय वंश
check answer

13. सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या है?
Question Asked : [BPSC (Pre) GS 2017-18]
(A) पकी ईंट से बनी इमारत
(B) प्रथम आलसी मेहराब
(C) पूजास्थल
(D) कला और वास्तुकला
check answer

14. अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011
(A) सफदरजंग
(B) सआदत खां
(C) शुजाउद्दौला
(D) आसफुद्दौला
check answer

15. सातवाहन का सबसे बड़ा शासक कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2014
(A) शातकर्णी I
(B) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(C) सिमुक
(D) हाल
check answer

16. पशुपति सम्प्रदाय का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006, 2003]
(A) उदिताचार्य
(B) लकुलीश
(C) शंकराचार्य
(D) भैरवाचार्य
check answer

17. हर्ष के दरबार में ह्वेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018
(A) ताई सुंग
(B) तुंग-कुआन
(C) कू-येन-वू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

18. जैन आगम किस भाषा मे लिखे गये हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) पाली
(B) प्राकृत
(C) मागधी
(D) अवयी
check answer

19. तक्षशिला विश्वविद्यालय का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006
(A) स्कंन्दगुप्त
(B) श्री राम
(C) तक्ष
(D) भरत
check answer

20. अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई?
(A) अप्रैल 1756
(B) अप्रैल 1936
(C) अप्रैल 1456
(D) अप्रैल 1346
check answer