1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. गुप्तकाल में निम्न में किसकी पूजा मुख्यत: होती थी?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) विष्णु और लक्ष्मी
(B) ब्रह्रा एवं विष्णु
(C) राम और विष्णु
(D) विष्णु एवं शिव
check answer

2. 1857 के सिपाही विद्रोह को किसने विद्रोह नहीं कहा?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018
(A) जॉन लॉरेन्स
(B) कार्ल मार्क्स
(C) आरसी मजूमदार
(D) सैयद अहमद खान
check answer

3. किसने तुर्कान-ए-चिहलगानी का गठन किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) इनमें से कोई नहीं
check answer

4. बंग भंग आंदोलन कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) 20 जुलाई, 1905
(B) 7 अगस्त, 1905
(C) 16 अक्टूबर, 1905
(D) 7 नवंबर, 1905
check answer

5. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPCS 1992
(A) आगरा
(B) सासाराम
(C) दिल्ली
(D) फतेहपुर सीकरी
check answer

6. पूर्ण स्वराज की मांग कब की गई?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) वर्ष 1929
(B) वर्ष 1931
(C) वर्ष 1939
(D) वर्ष 1941
check answer

7. मनिमेकलाई के लेखक कौन है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)
(A) कोवालन
(B) सथनार
(C) इलांगो अडिगल
(D) तिरुतक्कातेवर
check answer

8. गौतम बुद्ध के समय का प्रसिद्ध वैद्य जीवक किसके दरबार से संबंधित था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]
(A) बिम्बिसार
(B) चण्ड प्रद्योत
(C) प्रसेनजित
(D) उदयन
check answer

9. सत्यमेव जयते किस ग्रंथ से मिलता है?
Question Asked : SSC CPO SI 2003
(A) उपनिषद (मुण्डकोपनिषद)
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) रामायण
check answer

10. गोपथ ब्राह्मण किससे संबंधित है?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(A) यजुर्वेद से
(B) सामवेद से
(C) अथर्ववेद से
(D) ऋग्वेद से
check answer

11. हड़प्पा सभ्यता किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : [UPSC CDS Ist 2012]
(A) सरस्वती
(B) सिंधु
(C) व्यास
(D) रावी
check answer

12. तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गई थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2011]
(A) तक्षशिला
(B) सारनाथ
(C) बोधगया
(D) पाटलिपुत्र
check answer

13. खजुराहो मंदिर स्थापत्य के निर्माण में सहयोगी थे?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]
(A) चंदेल
(B) गुर्जर प्रतिहार
(C) चाहमान
(D) परमार
check answer

14. अपवाह तंत्र का निर्माण किन लोगों ने किया था?
Question Asked : SSC CGL-2002
(A) मिस्त्र सभ्यता
(B) सिंधु घाटी सभ्यता
(C) चीन सभ्यता
(D) मेसोपोटामिया सभ्यता
check answer

15. राजुक (Rajuk) कौन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]
(A) चोल राज्य के व्यापारी
(B) र्मार्य साम्राज्य के अधिकारी
(C) गुप्त साम्राज्य में सामंत वर्ग
(D) शक सेना में सैनिक
check answer

16. विदिशा शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) सोन
(B) चंबल
(C) नर्मदा
(D) बेत्रवती
check answer

17. किस सम्मेलन में जैन धर्म दो भागों में विभाजित हुआ?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) प्रथम जैन सम्मेलन
(B) द्वितीय जैन सम्मेलन
(C) तृतीय जैन सम्मेलन
(D) चतुर्थ जैन सम्मेलन
check answer

18. लोथल (Lothal) कहाँ है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) 2009-10]
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) पाकिस्तान
(D) हरियाणा
check answer

19. बौद्ध धर्म का पवित्र ग्रंथ कौन सा है?
Question Asked : SSC CGL 2015
(A) उपनिषद
(B) वेद
(C) त्रिपिटक
(D) जातक
check answer

20. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]
(A) कनिष्क द्वारा
(B) हर्ष द्वारा
(C) चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा
(D) समुद्रगुप्त द्वारा
check answer