1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2002]
(A) पुलकेशिन द्वितीय ने
(B) राजरज प्रथम ने
(C) विष्णुवर्धन ने
(D) वीर पाण्डय् ने
check answer

2. भोजशाला मंदिर की अधिष्ठात्री देवी है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2003]
(A) भगवती दुर्गा
(B) भगवती पार्वती
(C) भगवती लक्ष्मी
(D) भगवती सरस्वती
check answer

3. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुई थी
Question Asked : UPPSC 1991
(A) 13 अप्रैल, 1918
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 29 अप्रैल, 1921
(D) 13 अप्रैल, 1920
check answer

4. संगम काल में रोमन व्यापार का केंद्र कौनसा था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013
(A) मदुरै
(B) अरिकमेडु
(C) पूम्पुहर
(D) मुसिरि
check answer

5. दादाभाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) पंजाब केसरी
(B) गुजरात रत्न
(C) गुरुदेव
(D) ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया
check answer

6. राजस्थान कौन से खनिज उत्पादकों में अकेला राज्य है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018
(A) सीसा एवं जस्ता अयस्क
(B) ताम्र अयस्क एवं वोलेस्टोनाइट
(C) सीसा एवं जस्ता अयस्क, ताम्र अयस्क, वोलेस्टोनाइट
(D) सेलेनाइट
check answer

7. आनंदमठ किस बारे में है?
Question Asked : UPPSC 2015
(A) चुआर विद्रोह पर
(B) रंगपुर तथा दिनाजपुर के विद्रोह पर
(C) विष्णुपुर तथा वीरभूम में हुए विद्रोह पर
(D) संन्यासी विद्रोह पर
check answer

8. सराय नहर राय और मददहा संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. Opt. History 2007]
(A) विन्ध्य क्षेत्र की नव—पाषाण संस्कृति से
(B) विन्ध्य क्षेत्र की मध्य—पाषाण संस्कृति से
(C) गंगा घाटी की मध्य-पाषाण संस्कृति से
(D) गंगा घाटी की नव—पाषाण संस्कृति से
check answer

9. कनिष्क के समकालीन कौन थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) आर्यभट्ट, चरक, ब्रह्मगुप्त
(B) अश्वघोष, नागार्जुन, वसुमित्र
(C) धन्वन्तरि, शंकु, अमरसिंह
(D) ह्रेनसांग, बाणभट्ट, दिवाकर मिश्र
check answer

10. ‘राजसूय’ से संबंधित अनुष्ठानों का वर्णन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]
(A) ऋग्वेद में
(B) यजुर्वेद में
(C) सामवेद में
(D) अथर्ववेद में
check answer

11. रम्पा विद्रोह कब हुआ?
(A) 1576 ई.
(B) 1677 ई.
(C) 1879 ई.
(D) 1978 ई.
check answer

12. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?
Question Asked : UPPSC 2002
(A) रबींद्र नाथ टैगोर
(B) स्वामी श्रद्धानंद
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) वल्लभभाई पटेल
check answer

13. बुद्ध की शिक्षाएं मिलती हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2012]
(A) त्रिपिटक में
(B) दिव्यावदान में
(C) महावदान में
(D) अशोक के अभिलेखेां में
check answer

14. संगम साहित्य किस भाषा में लिखा गया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) तमिल
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) संस्कृत
check answer

15. नंद वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96]
(A) कालाशोक
(B) महापद्म नंद
(C) शैशुनाग
(D) उग्रसेन
check answer

16. इंडोनेशिया किस देश का उपनिवेश था?
Question Asked : SSC CGL-2012
(A) डच
(B) स्पेन
(C) पुर्त्तगाल
(D) बेल्जियम
check answer

17. भारत में तिथि-युक्त सिक्कों का प्रारंभ किसने किया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(A) रुद्रदामन
(B) रुद्रसिंह प्रथम
(C) रुद्रसेन प्रथम
(D) स्कंदगुप्त
check answer

18. मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई?
Question Asked : UPPSC 1995
(A) बंबई में
(B) लाहौर में
(C) ढाका में
(D) दिल्ली में
check answer

19. अर्थशास्त्र के अनुसार सीता भूमि का अभिप्राय है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2009]
(A) न जोती जाने वाली अनुपयोगी भूमि
(B) ब्राह्मणों के स्वामित्व वाली भूमि
(C) जनजातियों द्वारा जोती जाने वाली भूमि
(D) वनीय भूमि
check answer

20. सत्यमेव जयते किस ग्रंथ से लिया गया है?
Question Asked : SSC CPO 2006
(A) प्रश्न
(B) मुण्डकोपनिषद
(C) मांडूक्य
(D) ईशा उपनिषद
check answer