1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?
(A) हैदराबाद
(B) मद्रास
(C) पटना
(D) उत्तर प्रदेश
check answer

2. वैदिक सदानीरा नदी का वर्तमान नाम क्या है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) यमुना
(B) झेलम
(C) गंडक
(D) नर्मदा
check answer

3. ‘भारत छोड़ो’ का नारा किसने दिया था?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) युसूफ मेहर अली
(D) अरुणा आसफ अली
check answer

4. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(A) राजगृह में
(B) वैशाली में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) काशी (वाराणसी) में
check answer

5. ‘वंदे मातरम’ किस आंदोलन का शीर्षक गीत बना?
Question Asked : UPPSC 2005
(A) चंपारण आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) स्वदेशी आंदोलन
check answer

6. अफ्रीका के गांधी के नाम से कौन मशहूर था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014
(A) मीर करजई
(B) नेल्सन मंडेला
(C) फिरोज गांधी
(D) एम.के.गांधी
check answer

7. अपाला आत्रेयी के मंत्र किसमें संगृहीत है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
check answer

8. अणुव्रत सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) महायान बौद्ध सम्प्रदाय ने
(B) हीनयान बौद्ध सम्प्रदाय ने
(C) जैन धर्म ने
(D) लोकायात शाखा ने
check answer

9. प्राचीन भारत में सिंचाई टैक्स को कहते थे?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2009]
(A) बिदकभागम
(B) हिरण्य
(C) उदरंग
(D) उपरनिका
check answer

10. किस मुस्लिम विचारक ने उलमाओं को स्वतंत्रता के संघर्ष के लिए कांग्रेस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार किया?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018
(A) जमाल अल दीन अफगानी
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) सैेयद अहमद खां
(D) गुलाम महमूद
check answer

11. वर्ष 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था?
(A) केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकारों की अधिकारिक निश्चित करना
(B) भारत के सेक्रेटरी आॅफ स्टेट की शक्तियां निश्चित करना
(C) राष्ट्रवादी प्रेस पर सेंसर व्यवस्था अधिरोपित करना
(D) भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच संबंध सुधारना
check answer

12. भारतीय जागृति का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) विवेकानन्द
(B) राजा राममोहन राय
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) दयानन्द सरस्वती
check answer

13. ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)
(A) पियदस्सी
(B) कॉलिन मैकेंजी
(C) एलेक्जेण्डर कर्निघम
(D) जेम्स प्रिंसेप
check answer

14. जंगल की देवी अरण्यानी का प्रथम उल्लेख है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]
(A) ऋक् संहिता में
(B) अथर्ववेद में
(C) आरण्यक ग्रंथों में
(D) उपनिषद ग्रंथों में
check answer

15. दि रूट्स ऑफ एन्सियंट इंडिया’ के लेखक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]
(A) डी के चक्रवर्ती
(B) डी पी अग्रवाल
(C) डब्ल्यू ए फेअरसर्विस
(D) ए घोष
check answer

16. दिल्ली के किस सुल्तान ने खलीफा उल्लाह का पद धारण किया था?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(D) मोहम्मद बिन तुलगत
check answer

17. 14 जून, 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। इस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : Bihar Police SI Exam 2018, UPPSC 2018
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सरकार वल्लभ भाई पटेल
(C) आचार्य जेबी कृपलानी
(D) जवाहरलाल नेहरू
check answer

18. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन था?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) सी आर दास
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) तिलक
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
check answer

19. प्राचीन भारत के किस काल को स्वर्ण युग माना जाता है?
Question Asked : [UPSC CDS Ist 2014]
(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) गुप्त
(D) मगध
check answer

20. जापान की संसद को क्या कहते हैं?
Question Asked : SSC Section officer-2008
(A) डायट
(B) डायल
(C) युआन
(D) शोरा
check answer