1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. सातवाहन वंश की राजधानी कहा थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) अमरावली में
(B) नान्देड़ में
(C) नालदुर्ग में
(D) दुर्ग में
check answer

2. 1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) वाराणसी
(B) मेरठ
(C) फैजाबाद
(D) लखनऊ
check answer

3. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू हुआ था?
(A) 12 मार्च 1930
(B) 6 अप्रैल 1930
(C) 16 अप्रैल 1930
(D) 5 मार्च 1931
check answer

4. गडकरी विद्रोह का केंद्र कौन सा शहर था?
Question Asked : UPPSC 2000
(A) बिहार शरीफ
(B) कोल्हापुर
(C) सूरत
(D) सिलहट
check answer

5. अध्वर्यु (Adhvaryu) का अर्थ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. History 1993, 1998]
(A) धार्मिक मामलों में राजा का सलाहकार
(B) यज्ञ करने वाला पुरोहित
(C) यज्ञ के अवसर पर ऋचा पाठ करने वाला पुरोहित
(D) राजा का शिक्षक
check answer

6. गांधी जी की दृष्टि में अहिंसा का अर्थ क्या है?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) सत्य की प्राप्ति का रास्ता
(B) राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्ति का रास्ता
(C) ईश्वर-संस्मरण का एकमात्र रास्ता
(D) आत्मविलीनीकरण
check answer

7. सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रमुख विशेषता क्या थी?
Question Asked : FCI Assistant 2012
(A) नगर सभ्यता
(B) कृषक सभ्यता
(C) मध्यपाषाण सभ्यता
(D) पुरापाषण सभ्यता
check answer

8. इंडियन स्ट्रगल पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : UPPSC 2000
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) पट्टाभि सीतार मैया
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

9. प्रबंध चिंतामणि के लेखक कौन है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) हेमचद्र
(B) मेरुतुंग
(C) चिंतामणि
(D) राजशेखर
check answer

10. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था?
Question Asked : UPPSC 2011
(A) कुंवर सिंह
(B) नाना साहब
(C) रामचंद्र पांडुरंग
(D) मंगल पांडे
check answer

11. बुद्ध का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) वैशाली में
(B) लुम्बिनी में
(C) कपिलवस्तु में
(D) पाटलिपुत्र में
check answer

12. गुप्त राजाओं में से किसने सर्वप्रथम चांदी के सिक्के चलवाये?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 1994]
(A) चंद्रगुप्त I
(B) चंद्रगुप्त II
(C) कुमारगुप्त I
(D) स्कंदगुप्त
check answer

13. हड़प्पा संस्कृति के लोग लाजवर्द देश से प्राप्त करते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(A) ईरान
(B) इराक
(C) मिस्त्र
(D) अफगानिस्तान
check answer

14. सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहां स्थानान्तरित की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]
(A) प्रयाग
(B) दिल्ली
(C) कन्नौज
(D) राजगृह
check answer

15. तोल्काप्पियम कैसा ग्रंथ था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) धर्म ग्रंथ
(B) व्याकरण ग्रंथ
(C) छंद ग्रंथ
(D) शास्त्र ग्रंथ
check answer

16. कौन एक भूमि माप था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) धारक
(B) कर्ष
(C) निवर्तन
(D) विंशोपक
check answer

17. केप ऑफ गुड होप की खोज किसने की थी?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) 2014
(A) मैगेलन
(B) कोलम्बस
(C) बार्थोलोम्यू डायस
(D) वास्को-डि-गामा
check answer

18. काकोरी कांड के अभियुक्तों के बचाव हेतु किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन हुआ था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) आचार्य नरेद्र देव
(B) गोविंद वल्लभ पंत
(C) चन्द्रभानु गुप्त
(D) मोतीलाल नेहरू
check answer

19. नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया था?
Question Asked : UPPCS 1993
(A) 13 जनवरी, 1739
(B) 23 फरवरी, 1793
(C) 16 फरवरी, 1739
(D) 13 मार्च, 1739
check answer

20. श्रवणबेलगोला कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]
(A) तमिलनाडु में
(B) गुजरात में
(C) कर्नाटक में
(D) आंध्र प्रदेश में
check answer