1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. कांग्रेस पार्टी की स्थापना किसने की थी?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) दिनशॉ एडुलजी वाचा
(C) व्योमेश चंद्र बनर्जी
(D) एओ ह्यूम
check answer

2. हड़प्पा काल का ‘तांबे का रथ’ किस स्थान से प्राप्त हुआ था?
Question Asked : [Chhattisgarh PSC (Pre) Ist, 2012]
(A) कुनाल में
(B) राखीगढ़ी में
(C) दैमाबाद में
(D) बनवाली में
check answer

3. विक्रमशिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2013]
(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) झारखंड
check answer

4. शेरशाह का उत्तराधिकारी कौन था?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018
(A) शुजात खाँ
(B) इस्लामशाह
(C) फिरोजशाह
(D) मुहम्मद शाह आदिल
check answer

5. किस चोल राजा ने श्रीलंका पर कब्जा किया था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2008
(A) आदित्य प्रथम
(B) राजराज प्रथम
(C) राजेन्द्र
(D) विजयालय
check answer

6. प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC FCI Exam, 2012
(A) राजस्थान में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में
check answer

7. समुद्रगुप्त के समय कांची का राजा कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]
(A) हस्तिवर्मन्
(B) मंटराज
(C) नीलराज
(D) विष्णुगोप
check answer

8. गांधी जी की राम राज्य की अवधारणा क्या थे?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) सही साधन व सही लक्ष्य
(B) अस्पृश्यता व मद्य निषेध
(C) खादी व चरखा
(D) सत्य व अहिंसा
check answer

9. अभिज्ञान शाकुंतलम किसने लिखी है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(A) बाणभट्ट
(B) वेदव्यास
(C) कालिदास
(D) भवभूति
check answer

10. पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1996]
(A) ईंटों का
(B) पत्थर का
(C) लकड़ी का
(D) मिट्टी का
check answer

11. हस्तलिपियों के मूल संस्थापक और कौटिल्य के अर्थशास्त्र के संपादक कौन थे?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2014
(A) श्रीकांत शास्त्री
(B) श्रीनिवास अयंगर
(C) आर. शामाशास्त्री
(D) विलियम जोंस
check answer

12. देवानामप्रिय के नाम से कौन विख्यात है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014
(A) चंन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) चमुद्रगुप्त
(D) हर्षवर्धन
check answer

13. निर्ग्रंथ किन्हें कहा जाता था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) जैनों को
(B) बौद्धों को
(C) वैष्णववादियों को
(D) इनमें से किन्हीं को भी नहीं
check answer

14. धौलावीरा कहाँ स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
check answer

15. जनरल डायर की हत्या किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2003
(A) पृथ्वी​ सिंह आजाद
(B) मोहन सिंह जोशी
(C) उधम सिंह
(D) सररदार किशन सिंह
check answer

16. साम्प्रदायिक अधिनिर्णय किसने घोषित किया?
Question Asked : UPPSC 1999
(A) रैम्जे मैकडोनाल्ड
(B) स्टैनले बाल्डविन
(C) नेविल चैम्बरलिन
(D) विंस्टन चर्चिल
check answer

17. देवकी पुत्र कृष्ण का प्राचीनतम उल्लेख कहां मिलता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) ऋग्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) छान्दोग्य उपनिषद्
check answer

18. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018
(A) सर सय्यद मोहम्मद
(B) पंडित मदन मोहन मालवीय
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक
check answer

19. चेंचू विद्रोह कहां हुआ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश
check answer

20. पृथ्वीराज रासो के लेखक कौन है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]
(A) कल्हण
(B) विल्हण
(C) जयनक
(D) चंदग बरदाई
check answer