1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. कालसी (Kalasi) प्रसिद्ध है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2008]
(A) बौद्ध चैत्यों हेतु
(B) फारसी सिक्कों के कारण
(C) अशोक के शिलालेख के कारण
(D) गुप्तकालीन मंदिरों हेतु
check answer

2. किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2003-04]
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त
(C) बिंदुसार
(D) कुणाल
check answer

3. हिन्दू पेट्रियट के संपादक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1998
(A) हेम चंद्राकर
(B) हरिश्चंद्र मुखर्जी
(C) दीनबंधु मित्र
(D) दिगंबर विश्वास
check answer

4. अविवाहित कन्या का पुत्र किस शब्द से जाना जाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995-96]
(A) पुत्रिकापुत्र
(B) कानीन
(C) गूढत्रज
(D) पारशव
check answer

5. चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013
(A) पुलकेशिन II
(B) पुलकेशिनI
(C) रविकीर्ति
(D) मंगलेश
check answer

6. शून्य का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1995]
(A) आर्यभट्ट ने
(B) वराहमिहिर ने
(C) भास्कर प्रथम ने
(D) किसी अज्ञात भारतीय ने
check answer

7. प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]
(A) वृत्ताकार
(B) अर्धचंद्राकार
(C) त्रिभुजाकार
(D) आयताकार
check answer

8. आगरा नगर की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPCS 1993
(A) अकबर
(B) सिंकदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) बहलोल लोदी
check answer

9. बौद्ध धर्म में त्रिरत्न का क्या अभिप्राय है?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017]
(A) त्रिपिटक
(B) बुद्ध, धम्म, संघ
(C) शील, समाधि, संघ
(D) सत्य, अहिंसा, करुणा
check answer

10. ताना भगत आंदोलन किससे संबंधित है?
(A) बिहार की जनजाति
(B) जमीदारों द्यारा शोषण होना
(C) अंग्रेजों के अत्याचारों के विरुद्ध होना
(D) लगान का बहिष्कार करना
check answer

11. कोणार्क मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1995, 1993], [RAS/RTS (Pre) GS Re Exam. 1999-2018]
(A) राजा नरसिंह देव I
(B) राजा कृष्ण देव राय
(C) कनिष्क
(D) पुलेशिन II
check answer

12. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
Question Asked : UPPSC 2005
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक
check answer

13. निकाय (Nikay) किससे संबंध है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) जैन धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) वैष्णव धर्म से
(D) शैव धर्म से
check answer

14. हर्ष के दरबार में ह्वेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2007]
(A) ताई सुंग
(B) तुंग-कुआन
(C) कू येन-बू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

15. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) अजातशत्रु
(B) कालाशोक
(C) आनंद
(D) अशोक
check answer

16. लार्ड मैकाले संबंधित है?
Question Asked : UPPSC 2007
(A) सेना के सुधार से
(B) सती प्रथा की समाप्ति से
(C) अंग्रेजी शिक्षा से
(D) स्थायी बंदोबस्त से
check answer

17. पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा को किसने हराया?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) मुगलों ने
(B) अफगानों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) रेाहिल्लों ने
check answer

18. पहला कठपुतली मुगल सम्राट कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) जहाँदार शाह
(B) बहादुर शाह
(C) फर्रूखसियर
(D) मोहम्मद शाह
check answer

19. विक्रमांकदेवचरित के लेखक कौन थे?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014
(A) बिल्हण
(B) पन्ना
(C) पम्पा
(D) रन्ना
check answer

20. अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2015
(A) आचार्य नरेंद्र देव
(B) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(C) बंकिम मुखर्जी
(D) जयप्रकाश नारायण
check answer