1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. भारत की पहली जनगणना के समय भारत के वायसराय कौन थे?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड कर्जन
check answer

2. चंपारण आंदोलन (Champaran Satyagraha) कब हुआ था?
(A) 1911 ई.
(B) 1914 ई.
(C) 1916 ई.
(D) 1917 ई.
check answer

3. 1857 की क्रांति में ‘डंका शाह’ के​ नाम से कौन जाना जाता था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)
(A) शाह मल
(B) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(C) नाना साहिब
(D) तात्या टोपे
check answer

4. कूका आंदोलन किसने चलाया?
(A) शं​कराचार्य
(B) भगत जवाहर मल
(C) चक्र बिसोई
(D) सतगुरु राम सिंह
check answer

5. विक्रम संवत और शक संवत में कितने वर्ष का अंतर है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]
(A) 28 वर्ष
(B) 241 वर्ष
(C) 320 वर्ष
(D) 377 वर्ष
check answer

6. किनके अभिलेखों में जलकर (Water Tax) का साक्ष्य मिलता है?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018
(A) पाल
(B) सेन
(C) प्रतीहार
(D) गहडवाल
check answer

7. सत्यार्थ प्रकाश की रचना किसने की थी?
(A) राजा राममोहन राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) दयानन्द सरस्वती
check answer

8. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2002]
(A) लोदी वंश
(B) सैय्यद वंश
(C) तुगलक वंश
(D) खिलजी वंश
check answer

9. सार्थवाह किसे कहते है?
Question Asked : [UPPCS (Main) Spl. GS Ist Paper 2008]
(A) दलालों को
(B) व्यापारियों के काफिले को
(C) महाजनों को
(D) तीर्थ यात्रियों को
check answer

10. आर्यन जनजातियों की प्राचीनतम बस्ती कहां है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I 19-10-2014
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बंगाल
(C) सप्त सिंधु
(D) दिल्ली
check answer

11. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018
(A) काँग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया था
(B) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
(C) यह एक शुभ दिन था
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
check answer

12. आजाद हिंद सरकार की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)
(A) मौलाना ओबेदुल्ला सिन्धी
(B) राजा महेन्द्र प्रताप
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) जवाहर लाल नेहरू
check answer

13. संथाल विद्रोह के नेता कौन था?
(A) सिद्धु तथा कान्हू
(B) चांद और भैरव
(C) फूलो और झानो
(D) खाम्पटी एवं सिंहपो
check answer

14. रुद्रदामन (Rudradaman) कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1998]
(A) शक राजा
(B) सातवाहन राजा
(C) राष्ट्रकूट राजा
(D) प्रतिहार राजा
check answer

15. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2013]
(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभदेव
(C) महावीर
(D) चेतक
check answer

16. गोल गुम्बद किसने बनवाया?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) शेरशाह
(B) सुल्तान आदिलशाह
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक
(D) दाबुल के याकूत
check answer

17. इंग्लैंड का पहला प्रधानमंत्री कौन था?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 13.05.2001
(A) ऑलिवर क्रामवेल
(B) बेन्जामिन डिजरैली
(C) रॉबर्ट वालपोल
(D) ग्लैडस्टोन
check answer

18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष थे?
Question Asked : UPPSC 2015
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(C) व्योमेश चंद्र बनर्जी
(D) ए ओ ह्यूम
check answer

19. मोपला विद्रोह कहां हुआ था?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) कलकत्ता
(D) मद्रास
check answer

20. लीलावती के लेखक कौन है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2009-10]
(A) रामानुज
(B) कौटिल्य
(C) अमर्त्य सेन
(D) भास्कराचार्य
check answer