1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. निम्न राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) चालुक्य
(B) पल्लव
(C) राष्ट्रकूट
(D) सातवाहन
check answer

2. वैदिक ग्रंथों में प्रयुक्त ऋतु शब्द किससे संबंधित है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) ऋतु विज्ञान के अध्ययन में
(B) नैतिक व्यवस्था से
(C) धर्म संबंधित व्यवस्था से
(D) वैदिक सूक्त से
check answer

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) श्रीमती एनी बेसेंट
(B) कमला नेहरू
(C) सरोजनी नायडू
(D) विजय लख्मी पंडित
check answer

4. बृहत्कथा के लेखक है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) दत्तामित्र
(B) गुणाढ्य
(C) भद्रबाहु
(D) सर्ववर्मन
check answer

5. जलियांवाला बाग हत्याकांड की स्थापना कब हुई?
(A) 13 अप्रैल, 1991
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 23 अप्रैल, 1919
(D) 13 अप्रैल, 1911
check answer

6. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]
(A) कुमार गुप्त प्रथम
(B) हर्ष
(C) धर्मपाल
(D) विजयसेन
check answer

7. भारत में हड़प्पा का बृहत् स्थल है?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2016]
(A) राखीगढ़ी
(B) धौलावीरा
(C) कालीबंगन
(D) लोथल
check answer

8. ‘विक्रमशिला बिहार’ का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]
(A) गोपाल
(B) देवपाल
(C) धर्मपाल
(D) महिपाल
check answer

9. सुदास किस वंश का था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) भरत वंश
(B) सुदास वंश
(C) कण्व वंश
(D) सातवाहन वंश का
check answer

10. सती प्रथा का प्रथम अभिलेखीय साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) मंदसौर से
(B) जूनागढ़ से
(C) एरण से
(D) सांची से
check answer

11. हड़प्पा सभ्यता का उत्कर्ष काल था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]
(A) 1000-600 ई पू
(B) 2250-1750 ई पू
(C) 1500-1000 ई पू
(D) 1200-800 ई पू
check answer

12. भारतीय दर्शन की प्रांरभिक शाखा कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) सांख्य
(B) मीमांसा
(C) वैशेषिक
(D) चार्वाक
check answer

13. जनरल डायर की हत्या किसने की थी?
(A) भगत सिंह
(B) उधम सिंह
(C) चन्द्रशेखर आज़ाद
(D) सुभाष चन्द्र बोस
check answer

14. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) बलबन
check answer

15. कौन-सा नगर सातवाहन युग में प्रसिद्ध था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) चिरद
(B) तगर
(C) श्रृंगवेरपुर
(D) सोहगौरा
check answer

16. तक्षशिला विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) भारत
check answer

17. राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2002
(A) हरिदास स्वामी
(B) शिव दयाल साहब
(C) शिव नारायण अग्निहोत्री
(D) स्वामी श्रद्धानंद
check answer

18. भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से लिया गया है?
Question Asked : [UPPCS Kanoongo Exam, 2013]
(A) ऋग्वेद से
(B) भगवद्गीता से
(C) मुण्डकोपनिषद् से
(D) मत्स्यपुराण से
check answer

19. एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]
(A) सराय नाहर राय ने
(B) दमदमा ने
(C) महदहा से
(D) लंघनाज से
check answer

20. इब्नबतूता भारत कब आया था?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) 1333 ई.
(B) 1343 ई.
(C) 1334 ई.
(D) 1433 ई.
check answer