1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. संगम ग्रंथ तोलकाप्पियम किस विषय पर आधारित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]
(A) खगोल विद्या
(B) व्याकरण
(C) संगीत
(D) औषधि
check answer

2. ‘द्विज’ किसे कहा जाता था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य
(B) क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र
(C) ब्राह्मण, वैश्य, शूद्र
(D) शूद्र, क्षत्रिय, ब्राह्मण
check answer

3. मॉडर्न डेमोक्रेसी पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) एरियन
(B) थॉमस हॉब्स
(C) जेम्स ब्राइस
(D) रुसो
check answer

4. विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला ‘विश्व शान्ति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]
(A) वैशाली
(B) नालंदा
(C) राजगीर
(D) पटना
check answer

5. कालीबंगा राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) जयुपर
(B) गंगानगर
(C) उदयपुर
(D) चुरू
check answer

6. किस पुस्तक में चंद्रगुप्त मौर्य को ‘वृषल’ कहा गया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) मुद्राराक्षस
(B) अर्थशास्त्र
(C) इंडिका
(D) महावंश
check answer

7. अमीर खुसरो किसके समकालीन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) सिंकदर लोदी
(C) बाबर
(D) इनमें से कोई नहीं
check answer

8. नील विद्रोह का नेता कौन है?
(A) हरिश्चंद्र मुखर्जी
(B) दीनबंधु मित्र
(C) दिगम्बर विश्वास और विष्णु विश्वास
(D) बिरसा मुंडा
check answer

9. सिंधु घाटी सभ्यता की क्या विशेषता थी?
Question Asked : SSC CGL 2007
(A) प्रकृति की शक्तियों की पूजा
(B) व्यवस्थित शहरी जीवन
(C) देहाती खेती
(D) जाति आधारित समाज
check answer

10. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कहाँ किया गया?
(A) कानपुर
(B) बनारस
(C) इलाहाबाद
(D) लखनऊ
check answer

11. सविनय अवज्ञा आंदोलन किसके नेतृत्व में हुआ था?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) वल्लभ भाई पटेल
check answer

12. रणजीत सिंह ने प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा किससे प्राप्त किया था?
(A) शाहशुजा से
(B) जमान शाह से
(C) दोस्त मोहम्मद से
(D) शेर अली से
check answer

13. देश में किसने मूर्ति-पूजा की नींव रखी थी?
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2008]
(A) जैन धर्म ने
(B) बौद्ध धर्म ने
(C) आजीविका ने
(D) वैदिक धर्म ने
check answer

14. किस गवर्नर जनरल को ‘दयालु’ विशेषण से विभूषित किया गया?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड लैन्सडाउन
check answer

15. किस मनीषी (पंडित) ने दक्षिण भारत का आर्यीकरण किया था?
Question Asked : SSC CAPF, CISF 2014
(A) याग्वालक्य
(B) वशिष्ठ
(C) अगस्त्य
(D) विश्वमित्र
check answer

16. किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी?
Question Asked : UPPSC 2001
(A) लॉर्ड वेलेज़ली
(B) हेस्टिंग्स
(C) जॉन एडम्स
(D) डलहौजी
check answer

17. अभिनव भारत समाज की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018
(A) भगत सिंह
(B) विनायक दामोदर सावरकर
(C) बारिन्द्र कुमार घोष
(D) पुलिन बिहारी
check answer

18. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान दिवस कब मनाया?
Question Asked : UPPSC 2008
(A) 25 अप्रैल, 1920
(B) 5 फरवरी, 1922
(C) 14 अप्रैल, 1942
(D) 23 मार्च, 1943
check answer

19. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने लगाया?
Question Asked : UPPSC 1995
(A) चंद्रशेखर आजाद
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) मोहम्मद इकबाल
(D) भगत सिंह
check answer

20. जेद अवेस्ता ग्रंथ किस धर्म की प्रमुख पुस्तक है?
Question Asked : SSC CGL-2002
(A) पारसी
(B) जैन
(C) यहूदी
(D) बौद्ध
check answer