1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. किसे ऋग्वेद में युद्ध देवता समझा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2011]
(A) अग्नि
(B) इंद्र
(C) सूर्य
(D) वरुण
check answer

2. स्वतंत्र भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
check answer

3. खोंड विद्रोह क्या है?
(A) नरबलि प्रथा व नये कर पर रोक लगाना
(B) आदिवासियों के अधिकार छीनना
(C) भूमि कब्जों को रोकना
(D) अंग्रेजों के अत्याचार रोकना
check answer

4. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किस गुप्त शासक द्वारा की गई?
Question Asked : [UPSC CDS Ist 2014]
(A) कुमारगुप्त II
(B) कुमारगुप्त I
(C) चंद्रगुप्त I
(D) समुद्रगुप्त
check answer

5. चालुक्य वंश की राजधानी कहाँ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) वातापी
(B) श्रावस्ती
(C) कांची
(D) कन्नौज
check answer

6. गौतम बुद्ध की मृत्यु कहां हुई थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006], [BPSC (Pre) 1994]
(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
check answer

7. किस ग्रंथ में ‘अवतारवाद’ की चर्चा है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]
(A) ऐतरेय ब्राह्मण
(B) कौशीतकी उपनिषद
(C) मनुस्मृति
(D) भगवद्गीता
check answer

8. कौशेय शब्द का प्रयोग किया गया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) कपास के लिये
(B) सन के लिये
(C) रेशम के लिये
(D) ऊन के लिये
check answer

9. मोनालिसा (Monalisa) किसकी रचना है?
Question Asked : SSC CGL 2014
(A) माइकल एंजलों
(B) लियोनार्दो-द-विंची
(C) पिकासो
(D) वान-गो
check answer

10. इनामगाँव कहां स्थित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
check answer

11. सबसे प्राचीन वेद कौन सा है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2009-10]
(A) सामवेद
(B) यजुर्वेद
(C) ऋग्वेद
(D) अथर्ववेद
check answer

12. खोंडा डोरा विद्रोह का नेता कौन था?
(A) राजन अनन्त शैय्यार
(B) दीवान वेलूथम्मी
(C) कोर्रामलैया
(D) बिरसा मुंडा
check answer

13. उपनिषदों को क्या कहा जाता है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) वेदांत
(B) धर्मशास्त्र
(C) पुराण
(D) ब्राह्मण ग्रंथ
check answer

14. वास्कोडिगामा पहली बार भारत कब आया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) 1234
(B) 1681
(C) 1394
(D) 1498
check answer

15. स्थानकवासी संप्रदाय का संबंध किससे है?
Question Asked : Civil Services (Preliminary) Examination, 2018
(A) बौद्ध मत
(B) जैन मत
(C) वैष्णव मत
(D) शैव मत
check answer

16. सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2012]
(A) बिम्बिसार
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) पुष्यमित्र
check answer

17. राष्ट्रकूट साम्राज्य की नींव किसने रखी?
Question Asked : [IAS (Pre) GS 2006]
(A) अमोघवर्ष I
(B) दंतिदुर्ग
(C) ध्रुव
(D) कृष्ण I
check answer

18. शारदा एक्ट कब पारित हुआ था?
Question Asked : UPPSC 2012
(A) वर्ष 1929
(B) वर्ष 1930
(C) वर्ष 1931
(D) वर्ष 1932
check answer

19. तक्षशिला किसके लिए प्रसिद्ध था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) विद्या और अध्ययन
(B) वाणिज्य और व्यापार
(C) कला और शिल्प
(D) इन सभी के लिये
check answer

20. त्याग भूमि के संपादक कौन थे?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018
(A) हरिभाऊ उपाध्याय
(B) जयनारायण व्यास
(C) देवी दत्त त्रिपाठी
(D) ऋषि दत्त मेहता
check answer