1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. बाल विवाह की प्रथा कब से आरंभ हुई?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) मौर्यकाल में
(B) कुषाण काल में
(C) गुप्त काल में
(D) हर्षवर्धन के काल में
check answer

2. शीत युद्ध का अर्थ क्या है?
Question Asked : SSC MTS 2013 Ist & IInd Sitting
(A) पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव
(B) पूंजीवादी और साम्यवादी दुनिया के बीच वैचारिक दुश्मनी
(C) महाशक्यिों के बीच तनाव
(D) उपर्युक्त सभी
check answer

3. त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018
(A) जैन
(B) हिन्दू
(C) पारसी
(D) बौद्ध
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
check answer

4. प्रारंभिक जैन धर्म का इतिहास किस ग्रंथ में मिलता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(A) भगवतीसूत्र में
(B) कल्पसूत्र में
(C) परिष्टिपर्वन में
(D) उक्त सभी में
check answer

5. सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र कौन सा है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]
(A) सितार
(B) तबला
(C) सरोद
(D) वीणा
check answer

6. विदेश में पहली गणतंत्रात्मक सरकार की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2008
(A) महेद्र प्रताप
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) रास बिहारी बोस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) वर्ष 1907
(B) वर्ष 1906
(C) वर्ष 1969
(D) वर्ष 1911
check answer

8. रामोसी विद्रोह का नेता कौन था?
(A) उमा जी
(B) सरदार चित्तर सिंह
(C) राजा प्रताप सिंह
(D) नरसिंह दत्तात्रेय पेतकर
check answer

9. जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?
Question Asked : UPPSC 2008
(A) नागालैंड में
(B) त्रिपुरा में
(C) मणिपुर में
(D) मिजोरम में
check answer

10. किसमें पुनर्जनम का विश्वास स्वीकृत है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 1994]
(A) केवल हिंदू धर्म
(B) हिंदूधर्म एवं जैनधर्म
(C) बौद्धधर्म एवं जैनधर्म
(D) हिंदूधर्म, बौद्धधर्म एवं जैनधर्म
check answer

11. संगम साहित्य में ‘कावेरीपत्तनम’ का संबंध किससे है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(A) चोलों से
(B) पाण्ड्यों से
(C) चेरों से
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
check answer

12. घोड़े की हड्डियां कहां से प्राप्त हुई हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(A) लोथल
(B) सुरकोटदा
(C) हड़प्पा
(D) आलमगीरपुर
check answer

13. तीनकठिया प्रथा क्या है?
Question Asked : UPPSC 2013
(A) 3/20 भूभाग पर नील की खेती करना
(B) 3/19 भूभाग पर नील की खेती करना
(C) 3/18 भूभाग पर नील की खेती करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

14. बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली प्रथम महिला कौन थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) आम्रपाली
(B) यशोधरा
(C) गौतमी प्रजापति
(D) माया देवी
check answer

15. श्रवणबेलगोला का संबंध है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) विष्णुगुप्त
(D) दशरथ
check answer

16. अशोक द्वारा स्थापित सबसे सुरक्षित स्तंभ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2009]
(A) लौरिया नंदनगढ़ का
(B) सांची का
(C) सरनाथ का
(D) कौशाम्बी का
check answer

17. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई?
Question Asked : UPPSC 2001
bharat mein angrejo ke samay mein pratham janganana kiske karyakal mein hui
(A) लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
(B) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
(C) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में
(D) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में
check answer

18. भारत में ‘प्रागैतिहासिक पुरातत्व का जनक’ कहा गया है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) एच डी सांकलिया
(B) ए कनिंघम
(C) ए आर अलचिन
(D) राबर्ट ब्रूस फूट
check answer

19. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) 1931
(B) 1929
(C) 1921
(D) 1930
check answer

20. अशोक के राज्यारोहण के किस वर्ष में कलिंग युद्ध हुआ?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) प्रथम
(B) पच्चम्
(C) अष्टम्
(D) त्रयोदश
check answer