1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. सन्यासी विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1440 ई.
(B) 1550 ई.
(C) 1770 ई.
(D) 1660 ई.
check answer

2. सिंधु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता क्या है?
(A) पकी ईंट से बनी इमारत
(B) प्रथम आलसी मेहराब
(C) पूजास्थल
(D) कला और वास्तुकला
check answer

3. पहला गंधर्व महाविद्यालय कहां स्थापित हुआ?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018
(A) कराची
(B) मुंबई
(C) बड़ौदा
(D) लाहौर
check answer

4. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist, 2005]
(A) नव पाषाण काल में
(B) मध्य पाषाण काल में
(C) पुरा पाषाण काल में
(D) प्रोटो ऐतिहासिक काल में
check answer

5. पल्लव रथो में सबसे बड़ा है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2009]
(A) अर्जुन
(B) भीम
(C) धर्मराज
(D) द्रौपदी
check answer

6. मोहम्मद गौरी को किसने हराया था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) अशो
(B) प्रशस्ति
(C) हरिशचन्द्र
(D) पृथ्वीराज तृतीय
check answer

7. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]
(A) उदयन
(B) अशोक
(C) बिम्बसार
(D) महा पदमानन्द
check answer

8. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस कांग्रेस सत्र में शुरू हुआ था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) बंबई सत्र
(B) लाहौर सत्र
(C) लखनऊ सत्र
(D) त्रिपुरी सत्र
check answer

9. अनात्मवाद सिद्धांत है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2017-18]
(A) सांख्य का
(B) वेदांत का
(C) बौद्ध दर्शन का
(D) जैन दर्शन का
check answer

10. नागार्जुन स्तूप निर्मित था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 2008]
(A) बौद्धयुग
(B) मौर्ययुग
(C) गुप्तयुग
(D) गुप्तोत्तर युग
check answer

11. सिंधु सभ्यता में कौन-सी चीजें पाई गई है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) अत्रागार, दोमंजिला भवन, स्नानार
(B) दो मंजिला भवन, मंदिर, विष्णु की मूर्ति
(C) एक मंजिला भवन, अत्रागार, जलाशय
(D) चौड़ी सड़कें स्नानागार, स्नान करते पुरुष की मूर्ति
check answer

12. मीमांसा दर्शन के अनुसार मुक्ति सम्भव है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1995]
(A) ज्ञान से
(B) भक्ति से
(C) योग से
(D) कर्म से
check answer

13. मित्र मेला की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 2010
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) विनायक दामोदर सावरकर
(C) लाला हरदयाल
(D) सोहन सिंह भकना
check answer

14. ऋग्वेद की मूल लिपि थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl GS 2004]
(A) देवनागरी
(B) खरोष्ठी
(C) पाली
(D) ब्राह्मी
check answer

15. कौन-सा प्राचीन जनपद राजस्थान में स्थित था?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 1997]
(A) अं​वति
(B) कम्बोज
(C) मत्स्य
(D) रोरुक
check answer

16. भारत में खिलाफत आंदोलन के नेता कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2016
(A) मोहम्मद अली और शौकत अली
(B) मोहम्मद अली जिन्नाह और शौकत अली
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद और रफी अहमद किदवई
(D) रफी अहमद किदवई और शौकत अली
check answer

17. श्रीरंगपट्टनम की संधि अंग्रेजों ने किसके साथ की थी?
(A) हैदर अली
(B) डूप्ले
(C) टीपू सुल्तान
(D) नन्दराज
check answer

18. किस चोल राजा ने जल सेना प्रारंभ की थी?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]
(A) राजेंद्र चोल
(B) परांतक प्रथम
(C) राजराज द्वितीय
(D) राजराज प्रथम
check answer

19. त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017-18]
(A) जैन
(B) हिंदू
(C) पारसी
(D) बौद्ध
check answer

20. होम रूल लीग के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) एनी बेसेंट
(B) सरोजनी नायडू
(C) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(D) मौलाना आजाद
check answer