1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. ऋग्वेद में सर्वाधिक संख्या में मंत्र संबंधित हैं?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2010]
(A) अग्नि से
(B) वरुण से
(C) विष्णु से
(D) यम से
check answer

2. ‘यात्रियों का राजकुमार’ किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC CHSL 2011
(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) इत्सिंग
(D) मेगास्थनीज
check answer

3. पत्रकार के रूप में जेल जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
Question Asked : UPPSC 1997
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
check answer

4. न्याय दर्शन के प्रवर्तक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]
(A) गौतम
(B) कपिल
(C) कणाद
(D) जैमिनी
check answer

5. किस राज्य का शासक डायोडोटस प्रथम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]
(A) पार्थिंया
(B) बैक्ट्रिया
(C) अराकोशिया
(D) जैड्रोसिया
check answer

6. बुद्ध (Buddh) का अर्थ क्या होता है?
Question Asked : SSC Sec. Officer (Audit) 2009
(A) ज्ञान प्राप्त
(B) धर्म प्रचारक
(C) प्रतिभाशाली
(D) शक्तिशाली
check answer

7. किसके सिक्कों पर संकर्षण एवं वासुदेव दोनों अंकित हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]
(A) अगाथोक्लीज
(B) हुविष्क
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) भागभद्र
check answer

8. प्राचीन भारत में कारीगरों की संस्था क्या कहलाती थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) विषय
(B) श्रेणी
(C) समिति
(D) संघ
check answer

9. संगम तमिलों का प्राचीनतम उपलब्ध ग्रंथ है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) पट्टिनप्पालै
(B) तिरुमुरुगारुप्पड़ै
(C) मदुरैकांची
(D) तोलकाप्पियम
check answer

10. फीनिक्स आश्रम की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)
(A) महात्मा गाँधी
(B) बीआर अम्बेदकर
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) स्वामी विवेकानन्द
check answer

11. चन्हूदड़ो की खोज किसने की?
(A) जे एच मैके
(B) एन जी मजूमदार
(C) आर ई एम व्हीलर
(D) आॅरेल स्टाइन
check answer

12. सोलह महाजनपदों का उल्लेख है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010], [UPPCS (Main) GS ]
(A) महाभारत में
(B) रामायण में
(C) अंगुत्तर निकाय में
(D) ललित विस्तर में
check answer

13. कौन माध्यामिक दर्शन का प्रतिपादक था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]
(A) अश्वघोष
(B) वसुमित्र
(C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
(D) नागार्जुन
check answer

14. सर्वप्रथम विजयनगर की यात्रा पर आने वाला विदेशी यात्री कौन था?
Question Asked : UPSC – NDA & NA Exam (II) 2018
(A) निकिटिन
(B) फाह्यान
(C) बर्नियर
(D) निकोलो-डी-कोन्टी
check answer

15. सारनाथ (Sarnath) कहां पर स्थित है?
(A) केरल में
(B) महाराष्ट्र में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) गुजरात में
check answer

16. मुद्राराक्षस के लेखक कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2012]
(A) अश्वघोष
(B) विशाखदत्त
(C) कालिदास
(D) भास
check answer

17. ‘अर्थशास्त्र’ में खानों के अधीक्षक को कहा गया है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2016]
(A) संस्थाध्यक्ष
(B) आकाराध्यक्ष
(C) पौतवाध्यक्ष
(D) शुल्काध्यक्ष
check answer

18. किस उपनिषद का शाब्दिक अर्थ सफेद घोड़ा है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) GS 2017]
(A) कठोपनिषद्
(B) छांदोग्य उपनिषद्
(C) तैत्तरीय उपनिषद्
(D) ईशोपनिषद्
check answer

19. गौतम बुद्ध ने अपना अंतिम उपदेश किसे दिया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(A) आनन्द
(B) सारिपुत्र
(C) सुभद्र
(D) उपालि
check answer

20. बंगाल में कैवर्त विद्रोह किसके राज्यकाल में हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) देवपाल
(B) विग्रहपाल
(C) महीपाल II
(D) रामपाल
check answer