1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस व मुस्लिम लीग अध्यक्ष ने जुलूस निकाला?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018
(A) लखनऊ अधिनियम, 1916
(B) अमृतसर अधिनियम, 1919
(C) कलकत्ता अधिनियम, 1920
(D) अहमदाबाद अधिनियम, 1921
2. कोया विद्रोह का नेता कौन था?
(A) टोम्पा सोरा
(B) राजन अनन्त शैय्यार
(C) दीवान वेलूथम्मी
(D) बिरसा मुंडा
3. महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु कब हुई?
(A) 13 नवम्बर 1780
(B) 27 नवम्बर 1780
(C) 27 जून 1839
(D) 13 जून 1839
4. बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]
(A) विम कडिसस
(B) कनिष्क
(C) नहपाण
(D) बुध गुप्त
5. कुमारसंभव महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2002]
(A) बाणभट्ट
(B) चंद्र बरदाई
(C) हरिसेन
(D) कालिदास
6. कोमागाटा मारू घटना किस देश से संबंधित है?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018
(A) यूएसए
(B) इंग्लैण्ड
(C) जापान
(D) कनाडा
7. रामोसी विद्रोह क्या था?
(A) राजा के प्रति असंतोष उत्पन्न
(B) अकाल और भूख की समस्या
(C) किसानों की भूमि पर कब्जा
(D) जनजाति का आपसी विद्रोह
8. कार्षापण किस लिये प्रयोग किया जाता था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) वस्तुयें खरीदने के लिये
(B) सामान तौलने के लिये
(C) भूमि नापने के लिये
(D) नियम बनाने के लिये
9. ‘वेदत्रयी’ के अंतर्गत सम्मिलित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]
(A) ऋग्वेद, यजुर्वेद, अर्थर्ववेद
(B) ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद
(C) ऋग्वेद, सामवेद, अथर्ववेद
(D) सामवेद, अथर्ववेद, यजुर्वेद
10. गुफ्कराल कहां स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]
(A) स्वात घाटी
(B) ब्रह्रापुत्र घाटी
(C) सिंधु घाटी
(D) गंगा नदी घाटी
11. किस ग्रंथ में ‘पुरुष-मेध’ का उल्लेख हुआ है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018
(A) कृष्ण यजुर्वेद
(B) शुक्ल यजुर्वेद
(C) शतपथ ब्राह्राण
(D) पंचविश ब्राह्राण
12. चाणक्य का बचपन का नाम क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) अजय
(B) चाणक्य
(C) विष्णुगुप्त
(D) देवगुप्त
13. अश्वमेध यज्ञ किसने किया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1998]
(A) पुष्पमित्र
(B) दशरथ
(C) स्कंद गुप्त
(D) समुद्र गुप्त
14. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) चर्चिल
(B) पामर्स्टन
(C) एटली
(D) ग्लेडस्टोन
15. चीन की विशाल दीवार का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : SSC CGL-2011
(A) ली-ताई-पु
(B) शिह हुआंग-ती
(C) लाओ-त्ये
(D) कन्फ्यूशियस
16. राजनीति विज्ञान के जनक कौन है?
Question Asked : SSC (10+2) Stenographer ‘C’ & ‘D’ 2016
(A) अरस्तू
(B) सुकराम
(C) प्लेटो
(D) जॉन लॉक
17. बांग्लादेश की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : SSC CGL 2015
(A) 1970
(B) 1972
(C) 1973
(D) 1971
18. आयुर्वेद के वैद्य चिकित्सा का भगवान किसे मानते हैं?
Question Asked : SSC Sec. Officer (Audit) 2005
(A) सुश्रुत
(B) च्यवन
(C) धन्वंतरि
(D) चरक
19. गंगा के मैदान में मानव बस्ती का प्राचीनतम अवशेष कहां मिलता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2005]
(A) बागोर
(B) कालपी
(C) आदमगढ़
(D) तेरी
20. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया था?
(A) लाल बहादुर शास्त्री ने
(B) सुभाष चन्द्र बोस ने
(C) देवीलाल ने
(D) मोरारजी देसाई ने