1. मौर्य वंश का अंतिम शासक कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) देववर्मन
(B) बृहद्रथ
(C) कुणाल
(D) शालिशुक
2. किस कुषाण वंश के शासक से बौद्ध धर्म को संरक्षण प्राप्त था?
Question Asked : SSC CHSL DEO & PA/SA 2015
(A) अशोक
(B) विक्रमादित्य
(C) कनिष्क
(D) कौटिल्य
3. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]
(A) मौर्य
(B) नंद
(C) गुप्त
(D) लिच्छवी
4. इटली का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2002
(A) गिद्ध
(B) श्वेत गिद्ध
(C) श्वेत लिली
(D) लिली
5. 18वीं शताब्दी में अवध का सबसे पहला नवाब वजीर कौन था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)
(A) नवाब सफदरजंग
(B) नवाब सआदज अली खान
(C) नबाव शुजा-उद्-दौला
(D) नवाब सआदत खान
6. सुरा की आहुति का संबंध है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(A) अश्वमेध से
(B) राजसूय से
(C) वाजपेय से
(D) सौत्रामणि से
7. ब्लैक पैगोडा किस मंदिर को कहा जाता है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2009-10]
(A) मदुरै
(B) कोणार्क
(C) खजुराहो
(D) इनमें से कोई नहीं
8. किसने ऐहोल अभिलेख की रचना की?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2005]
(A) विष्णुगुप्त
(B) हरिसेन
(C) रविकीर्ति
(D) बाण
9. अष्टांगिक मार्ग का प्रतिपादन किसने किया?
Question Asked : SSC CGL 2005
(A) महावीर
(B) गौतम बुद्ध
(C) आदि शंकराचार्य
(D) कबीर
10. भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड लिटन
11. ह्वेनसांग की भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर कौनसा था?
(A) वाराणसी
(B) मथुरा
(C) पाटलिपुत्र
(D) कांची
12. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 1999
(A) राजगृह
(B) पाटलीपुत्र
(C) गया
(D) सारनाथ
13. ऐन्द्र महाभिषेक का विवरण दिया गया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) शतपथ ब्राह्मण में
(B) ऐतरेय ब्राह्मण में
(C) अथर्ववेद में
(D) ऋग्वेद में
14. अंकोरवाट का विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1995]
(A) भारतवर्ष में
(B) श्रीलंका में
(C) कंबोडिया में
(D) जापान में
15. अवध का किसान किसे कहते हैं?
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) बाबा रामचंद्र
(C) दुर्गपाल सिंह
(D) गौरीशंकर मिश्र
16. जहां कानून नहीं वहां स्वतंत्रता नहीं किसने कहा था?
Question Asked : SSC CGL Re-Exam 2014
(A) कार्ल मार्क्स
(B) प्लेटो
(C) लास्की
(D) जॉन लॉक
17. वर्ण व्यवस्था में संबंधित पुरुष सूक्त मूलतः पाया जाता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS (Pre) 2014]
(A) अर्थर्ववेद
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) मनुस्मृति
18. फ्रांसीसी क्रांति का नारा क्या था?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) LDC DEO 2014
(A) एक राष्ट्र, एक नेता और एक झंडा
(B) जनता की, जनता के लिए और जनता के द्वारा बनाई गई सरकार
(C) स्वतंत्रता, समानता और बंधुता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. बिंदुसार के दरबार में कौन राजदूत था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) मैकियावेली
(B) मेगस्थनीज
(C) डायमेकस
(D) एन्टिओकस प्रथम
20. वेदांत की शुद्धाद्वक्त विचारधारा के संस्थापक थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) रामानुज
(B) बल्लभाचार्य
(C) शंकराचार्य
(D) कोई नहीं