1. दामिन-इ-कोह का निर्माण किस समुदाय को बसाने के लिए किया गया?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)
(A) सन्थाल
(B) मुण्डा
(C) ओरोन्स (उराँव)
(D) सोरा (साओरा)
2. रम्पा विद्रोह कहाँ हुआ?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
3. हुमायूँनामा की रचना किसने की थी?
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) गुलबदन बेगम
(D) जहांगीर
4. हंटर कमीशन किससे संबंधित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) प्राथमिक शिक्षा
(B) माध्यमिक शिक्षा
(C) स्त्री शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
5. ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) सम्राट हर्ष
(C) हर्षवर्धन
(D) चंद्रगुप्त प्रथम
6. 19वीं सदी में भारत में चाय उगाना किसने संभव बनाया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)
(A) जोसेफ बैंक्स
(B) जेम्स कुक
(C) रॉबर्ट फॉर्चून
(D) रॉबर्ट ओवेन
7. सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष में हुआ?
Question Asked : SSC CISF ASI 29.08.2012
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
8. किस सिख गुरु ने स्वयं को सच्चा बादशाह कहा था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु हरगोविंद
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु अर्जुन देव
9. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
Question Asked : UPPSC 2001
(A) दीवान चमन लाल
(B) लाला लाजपत राय
(C) एन जी रंगा
(D) स्वामी सहजानन्द
10. ऋग्वेद संहिता का नौवां मण्डल पूर्णतः किसको समर्पित है?
(A) इन्द्र और उसका हाथी
(B) उर्वशी का स्वर्ग
(C) पौधों और जड़ी-बूटियों से सम्बन्धित देवतागण
(D) सोम और इस पेय पर नामांकित देवता
11. शाहजहां का राजकवि कौन था?
(A) कलीम
(B) काशी
(C) कुदसी
(D) मुनीर
12. शुंग वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019
(A) हर्षवर्धन
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) पुष्यमित्र शुंग
13. अयोध्या का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]
(A) ऋग्वेद
(B) अर्थर्ववेद
(C) रामायण
(D) महाभारत
14. कौन मौर्य शासक जैन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) कुणाल
(B) संम्पत्ति
(C) दशरथ
(D) जालौक
15. विक्रमशिला महाविहार का संस्थापक किसे माना जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) कुमारगुप्त प्रथम
(B) हर्ष
(C) भास्कर वर्मा
(D) धर्मपाल
16. आईने अकबरी पुस्तक किसने लिखी?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अबुल फजल
(D) मोहम्मद सागी मुस्तैन खान
17. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Main) Spl. GS Ist 2008]
(A) गोपाल
(B) देवपाल
(C) धर्मपाल
(D) महेंदगुप्त
18. कोणार्क स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का निर्माण किया था?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2010]
(A) प्रतापरुद्र
(B) अनंतवर्मन
(C) नरसिंह I
(D) नरसिंह II
19. देव समाज का संस्थापक कौन था?
Question Asked : UPPSC 2002
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) शिव नारायण अग्निहोत्री
(D) रामकृष्ण परमहंस
20. अतरंजीखेड़ा किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र