1. ‘विसुद्दिमग्ग’ नामक पुस्तक किस संप्रदाय से संबंधित है?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]
(A) हीनयान
(B) महायान
(C) वज्रयान
(D) दिंगम्बर
2. अजंता और एलोरा की गुफा कहा है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]
(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
3. शिक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी की वकालत किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 1992
(A) लॉर्ड मैकाले
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) चार्ल्स वुड
(D) लॉर्ड कर्जन
4. बघेरा विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1818-19 ई.
(B) 1778-79 ई.
(C) 1858-59 ई.
(D) 1618-19 ई.
5. महाराजा रणजीत सिंह को राजा की उपाधि किसने दी थी?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2018
(A) दीवान शाह
(B) लॉर्ड लेक
(C) जमान शाह
(D) कश्मीर के राजा
6. टेवरनियर के अनुसार 17वीं शताब्दी में अधिकतर वाराणसी के मकान किससे बनाए जाते थे?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)
(A) ईंट और पंक (कर्दम)
(B) पत्थर और छाजन (फूस)
(C) काष्ठ और पत्थर
(D) ईंट और पत्थर
7. ‘राष्ट्रीय दल’ की मान्यता के लिए उसे कितने राज्यों में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)
(A) कम-से-कम दो राज्य
(B) कम-से-कम तीन राज्य
(C) कम-से-कम चार राज्य
(D) कम-से-कम पाँच राज्य
8. पार्श्वनाथ की शिक्षाएं संगृहीत रूप से जानी जाती है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]
(A) त्रिरत्न नाम से
(B) पंच महाव्रत नाम से
(C) पंचशील नाम से
(D) चातुर्याम नाम से
9. किस कुषाण राजा ने ‘धम-थिद’ विरुद्ध धारण किया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(A) विम कदफिसस
(B) कुजुल कदफिसस
(C) कनिष्क महान
(D) हुविष्क
10. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2004, 2008
(A) अजीत सिंह
(B) लाला हंसराज
(C) लाला हरदयाल
(D) सोहन सिंह भकना
11. मंगल पांडे को फांसी कब हुई?
Question Asked : UPPSC 2010
(A) 8 अप्रैल, 1857 ई.
(B) 18 अप्रैल, 1857 ई.
(C) 8 अप्रैल, 2857 ई.
(D) 28 अप्रैल, 1857 ई.
12. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहां स्थित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2000]
(A) सारनाथ
(B) सांची
(C) गया
(D) अजंता
13. रैयतवाड़ी व्यवस्था किसने लागू की?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) अलेक्जेंडरर रीड
(C) थॉमस मुनरो
(D) सेम विलियम्सन
14. किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1997]
(A) यजुर्वेद
(B) सामवेद
(C) अर्थर्ववेद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) वैशाली
(B) कौशाम्बी
(C) सारनाथ
(D) पावापुरी
16. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?
(A) अकबर
(B) फिरोज तुगलक
(C) सिकंदर लोदी
(D) शाहजहां
17. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) दुर्गपाल सिंह
(D) बाबा रामचंद्र
18. द्वैध शासन का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) हेक्टर मुनरो
(C) लॉर्ड मैकाले
(D) सर लियोनिल कर्टिस
19. किस प्रथा की शुरुआत राजपूतों के समय में हुई?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006]
(A) सती प्रथा
(B) बाल विवाह
(C) जौहर प्रथा
(D) इनमें से कोई नहीं
20. भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक कौन थे?
(A) शंकर
(B) रामानन्द
(C) रामानुज
(D) चैतन्य