1. प्रथम विधि निर्माता कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist Paper 2008]
(A) पाणिनि को
(B) मनु को
(C) कौटिल्य को
(D) कपिल को
2. दीवान-ए-अर्ज विभाग संबंधित था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]
(A) शाही पचात्रार से
(B) विदेश विभाग से
(C) रक्षा विभाग से
(D) वित्त विभाग से
3. किस वेद की रचना गद्य और पद्य दोनों में की गई है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अर्थर्ववेद
4. खुदाई खिदमतगार संगठन की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2016
(A) ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान
(B) महात्मा गांधी
(C) गोविंद वल्लभ पंत
(D) चंद्रशेखर आजाद
5. लाहौर में गजनवी वंश का अंतिम शासक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2004]
(A) अली किरमज
(B) मसूद
(C) खुसरो मलिक
(D) सुबुक्तगीन
6. किसने दिल्ली को विश्व के उत्कृष्टतम शहरों में से एक रूप में बताया?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018
(A) इब्न-बतूता
(B) अलबरूनी
(C) फरिश्ता
(D) अबुल फजल
7. किस देश को फेबियन समाजवाद का घर माना जाता है?
Question Asked : SSC CGL 2013
(A) रूस
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) इटली
8. अरघट्ट (Araghatta) क्या था?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2010]
(A) किलों को ध्वस्त करने में प्रयुक्त एक मशीन
(B) सिंचाई में प्रयुक्त नहर
(C) पानी को ऊपर उठाने का एक उपकरण
(D) एक प्रकार का वस्त्र
9. श्री लक्ष्मण देव राय द्वारा निर्माण कराया गया मंदिर कौन सा है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019
(A) भोरमदेव के मंदिर
(B) नारायण मंदिर
(C) भांडलदेव मंदिर
(D) देवरानी मंदिर
10. वातापी किसकी राजधानी थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) मौखरि
(B) प्रतिहार
(C) राष्ट्रकूट
(D) चालुक्य
11. कौन-सा पर्यटक स्थल ‘मूर्तिकला का तीर्थ’ कहलाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2016]
(A) उज्जैन
(B) खजुराहो
(C) ओरछा
(D) माण्डू
12. वैदिक काल में ग्राम का मुखिया कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]
(A) विशपति
(B) गृहपति
(C) गणपति
(D) ग्रामणी
13. प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहां पर थी?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2013
(A) उरेयुर
(B) कावेरीपूमपट्टीनम
(C) तंजावुर
(D) मदुरई
14. फुतुहात-ए-फिरोजशाही किसने लिखा?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) अलबेरूनी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) उतबी
(D) इब्नबतूता
15. दिल्ली सल्तनत में दीवान ए अर्ज की स्थापना किसने की?
Question Asked : RPSC RAS 2018
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज तुगलक
16. नील विद्रोह क्या है?
(A) नील की खेती के लिए बाध्य करना
(B) नये करों के विरूद्ध संघर्ष
(C) अंग्रेजी अत्याचार के विरूद्ध संघर्ष
(D) चावल की खेती के विरुद्ध
17. किस यूरोपीय राजमर्मज्ञ को ‘आयरन चांसलर’ कहा जाता था?
Question Asked : SSC Stenographer (Grade C and D) Exam 2014
(A) विलियम-I
(B) मोल्टके
(C) ओटो वॉन बिस्मार्क
(D) मैटरनिक
18. उज्जैन का प्राचीन काल में क्या नाम था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS 1993]
(A) तक्षशिला
(B) इंद्रप्रस्थ
(C) अवन्तिका
(D) इनमें से कोई
19. किसने भारत के लिए संविधान सभा (के गठन का) का विचार किया?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018
(A) साइमन कमीशन
(B) राजाजी फॉमूर्ला
(C) कैबिनेट मिशन योजना
(D) वैवेल योजना में
20. बौद्ध धर्म का तिब्बत में प्रचलन कहां से किया गया?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2016]
(A) पाल वंश का राज्य
(B) हर्षवर्धन का राज्य
(C) कुषाण राज्य
(D) मौर्य राज्य