1. किस देशी रियासत को अंग्रेजों ने अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018
(A) सिन्ध
(B) ग्वालियर
(C) अवध
(D) सतारा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
2. सातवाहन काल में कुलिक निगमों का क्या अर्थ था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2007]
(A) दंडाधिकारी
(B) श्रेणियां
(C) जिला प्रमुख
(D) गांव का मुखिया
3. सिंधु सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1995]
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. अवध का प्रथम नवाब कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) आसफ-उद्-दौला
(B) सआदत खाँ
(C) शुजा-उद्-दौला
(D) सफदरगंज
5. कुरुक्षेत्र की लड़ाई कितने दिन चली थी?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018
(A) 16 दिन
(B) 18 दिन
(C) 20 दिन
(D) 24 दिन
6. जनसंख्या की दृष्टि से भारत में राजस्थान का स्थान कौनसा है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018
(A) दूसरा स्थान
(B) चर्तुथ स्थान
(C) आठवाँ स्थान
(D) दसवाँ स्थान
7. किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2000-01]
(A) पुरापाषाण काल (Old stone age)
(B) नव पाषाण काल (New stone age)
(C) ताम्र पाषाण युग (Copper age)
(D) लौह युग (Iron age)
8. खासी विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1730 ई.
(B) 1830 ई.
(C) 1735 ई.
(D) 1835 ई.
9. भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा
(B) सच्चिदानन्द सिन्हा द्वारा
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा
(D) जवाहरलाल नेहरू द्वारा
10. भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]
(A) घघरिया
(B) भीमबेटका
(C) लेखाहिया
(D) आदमगढ़
11. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]
(A) आनन्द
(B) राहुलोभद्र
(C) मक्खलि गोशाल
(D) उपाली
12. गुप्त सम्राट्, जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया, थे :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) रामागुप्त
13. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ?
(A) अप्रैल 1936
(B) अप्रैल 1837
(C) अप्रैल 1738
(D) अप्रैल 1639
14. अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997]
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज तुगलक
15. मौर्य साम्राज्य के पतन का मुख्य कारण क्या था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) अशोक का धम्म
(B) सेना में कमी कर देना
(C) अशोक के बाद के राजाओं का निर्बल देना
(D) केंद्रीय प्रशासन
16. अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किसके काल में थी?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) शिवाजी
(B) कृष्ण देव राय
(C) पेशवा बाजीराव
(D) अकबर
17. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध में गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : SSC CPO Exam 2015
(A) लॉर्ड वेल्सले
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) सर जॉन शोर
(D) वॉरेन हेस्टिंग्स
18. प्रार्थना समाज की स्थापना कहां हुई थी?
(A) नई दिल्ली
(B) गुजरात
(C) बंबई
(D) राजस्थान
19. अष्ट प्रधान मंत्री परिषद किसके शासन काल में थी?
Question Asked : UPPSC 1995
(A) हर्षवर्धन
(B) समुद्रगुप्त
(C) शिवाजी
(D) यशोवर्धन
20. आर्य महिला समाज की स्थापना किसने की थी?
(A) पंडिता रमाबाई
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे