1. चोला साम्राज्य का अंत किसने किया?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2004]
(A) महमूद गजनवी ने
(B) बख्तियार खिलजी ने
(C) मुहम्मद गौरी ने
(D) मलिक काफूर ने
2. कौनसी फसल भारत में पुर्तगालियों द्वारा लाई गई थी?
Question Asked : UPSC – NDA & NA Exam (II) 2018
(A) अफीम
(B) कॉफी
(C) पान
(D) मिर्च
3. अशोक के अभिलेख में कौन-सा ब्राह्मी लिपि में नही है?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018
(A) शाहबाज गढ़ी
(B) कलसी
(C) ऐर्रगुढ़ी
(D) भाब्रू
4. संयुक्त प्रांत में देवबंद आंदोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
Question Asked : UPPSC 2016
(A) 1900 ई.
(B) 1888 ई.
(C) 1885 ई.
(D) 1866 ई.
5. अशोक की मृत्यु के बाद किसका तेजी से पतन हुआ?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) मौर्य राजवंश
(B) चोल राजवंश
(C) चालुक्य राजवंश
(D) गुप्त राजवंश
6. अशोक का द्वादश शिलालेख क्या आदर्श प्रस्तुत करता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]
(A) धार्मिक उदारता का
(B) सभी संप्रदाओं के सार की वृद्धि का
(C) (A) तथा (B) दोनों का
(D) उपरोक्त में से किसी का नहीं
7. भारत का नेपोलियन किसे कहा गया है?
Question Asked : SSC Stenographer Exam 2010
(A) स्कंन्दगुप्त को
(B) चंन्द्रगुप्त को
(C) ब्रह्रागुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को
8. रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेंट का वर्णन हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) किष्किन्धा कांड
(B) सुंदर कांड
(C) बाल कांड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Main) 2006]
(A) पशुपति की
(B) इंद्र और वरुण की
(C) ब्रह्रा की
(D) विष्णु की
10. महाभाष्य के लेखक पतंजलि समसामयिक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) चंद्रगुप्त मौर्य के
(B) अशोक के
(C) पुष्यमित्र शुंग के
(D) चंद्रगुप्त प्रथम के
11. जिस ग्रंथ में ‘पुरुष मेध’ का उल्लेख हुआ है, वह है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]
(A) कृष्ण यजुर्वेद
(B) शुक्ल यजुर्वेद
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) पंचविश ब्राह्मण
12. अस्टांगिक मार्ग का प्रतिपादन किया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 95-96]
(A) बुद्ध
(B) महावीर
(C) शंकराचार्य
(D) गुरु नानक
13. गौतम बुद्ध को ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ था?
Question Asked : SSC CGL 2011
(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) कपिलवस्तु
(D) राजगृह
14. लेडी विद द लैंप किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC CPO Sub-Inspector 2004, MTS 2013
(A) जॉन ऑफ आर्क
(B) हेलेन केलर
(C) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
(D) सरोजिनी नायडू
15. मंगल पाण्डेय को फांसी कहाँ दी गयी?
Question Asked : UPPSC 2010
(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) बैरकपुर
(D) आगरा
16. ‘किताब-उल-हिन्द’ पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : Bihar Police SI Exam 2018, UPPSC 2018
(A) अबुल-फजल
(B) अलबरूनी
(C) दारा शिकोह
(D) इनायत खान
17. ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?
(A) सम्राट हर्ष
(B) चंद्रगुप्त प्रथम
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) चंद्रगुप्त द्वितीय
18. कोया विद्रोह क्या है?
(A) अंग्रेजों के अत्याचार रोकना
(B) आदिवासियों के अधिकार छीनना
(C) भूमि कब्जों को रोकना
(D) नरबलि प्रथा पर रोक लगाना
19. बीज गणित के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया गया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl 2002]
(A) आर्यभट्ट द्वारा
(B) भास्कर द्वारा
(C) ब्रह्मपुत्र द्वारा
(D) लल्ला द्वारा
20. पुरातात्विक स्थल संघोल स्थित है?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013]
(A) हरियाणा में
(B) पंजाब में
(C) राजस्थान में
(D) उत्तर प्रदेश में