1. चेंचू विद्रोह का नैता कौन है?
(A) हनुमन्थु
(B) मोपला
(C) बिरसा मुंडा
(D) कूकी सरदार
2. दक्कन विद्रोह कहां हुआ?
(A) जयपुर
(B) भोपाल
(C) आगरा
(D) पूना
3. सैंधव सभ्यता के महान स्नानागार कहां से प्राप्त हुए हैं?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA (M) 2007], [UPPCS (Pre) GS 1996]
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
4. तारीख ए फिरोजशाही के लेखक कौन थे?
(A) अबुल फजल
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) अमीर खुसरो
(D) बाणभट्ट
5. शून्यता के सिद्धांत का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]
(A) नागार्जुन
(B) नागसेन
(C) आनंद
(D) अवश्यघोष
6. मुगलकालीन सैन्य व्यवस्था किस पर आधारित थी?
Question Asked : UPPCS 1992
(A) मनसबदारी
(B) जमींदारी
(C) सामंतवादी
(D) आइन-ए-दहशाला
7. मोपला विद्रोह कब हुआ था?
(A) 15 अगस्त, 1811
(B) 10 अगस्त, 1821
(C) 20 अगस्त, 1921
(D) 05 अगस्त, 1701
8. भारतीय अशांति का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 2003
(A) ए ओ ह्यूम
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) लोकमान्य तिलक
(D) महात्मा गांधी
9. कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) सिकन्दरिया
(B) लोथल
(C) महास्थानगढ़
(D) नागपत्तनम
10. जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018
(A) नागालैंड
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
11. तमिल में महाभारत के सर्वप्रथम अनुवादक थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) पेरुनदेवनार
(B) कंबन
(C) सुदंरमूर्ति
(D) भारवि
12. जलियांवाला बाग हत्याकांड का आदेश किसने दिया था?
(A) लॉर्ड एमहर्स्ट
(B) जनरल डायर
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
13. सविनय अवज्ञा आंदोलन कहाँ से शुरू हुआ?
(A) डांडी
(B) साबरमती आश्रम
(C) आगा खां महल
(D) बलिया जेल
14. बंगाल विभाजन आंदोलन (1905) का नेतृत्व किसने किया?
Question Asked : UPPSC 2011
(A) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(B) सी आर दास
(C) आशुतोष मुखर्जी
(D) रवींद्र नाथ टैगोर
15. वर्ष 1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किसकी व्यवस्था की गई?
Question Asked : UPPSC 1996
(A) द्वैधशासन प्रणाली
(B) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(C) संघीय व्यवस्था
(D) प्रांतीय स्वायत्ता
16. राजतरंगिणी पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 1995-96]
(A) बाणभट्ट
(B) कल्हण
(C) सोमदेव
(D) जयदेव
17. भारतवर्ष के लिए इंडिया शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
Question Asked : [UPPSC ACF (Pre) 2017]
(A) हेरोडोट्स
(B) मेगस्थनीज
(C) स्ट्रैबो
(D) एरियन
18. सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था?
Question Asked : [UPPCS (Mains) GS 2016], [UPPCS (Pre) GS 1999]
(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) मोहनजोदड़ो
19. पाइका विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1917 से 1925 ई. तक
(B) 1817 से 1825 ई. तक
(C) 1717 से 1725 ई. तक
(D) 1617 से 1625 ई. तक
20. मंगल पांडे को फांसी क्यों दी गई?
Question Asked : UPPSC 2010
(A) चर्बीयुक्त कारतूसों का प्रयोग करने पर
(B) जनरल ह्राूसन का अपहरण करने पर
(C) दो लेफ्टिनेंट की हत्या पर
(D) बैंक डकैती पर