1. दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कावेरी
(D) परूषणी
2. महायान बौद्ध धर्म में किसको भावी बुद्ध माना जाता है?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]
(A) क्रकुचंद
(B) अमिताभ
(C) मैत्रेय
(D) कनक मुनि
3. मोहनजोदड़ो स्थल की खोज किसने की थी?
(A) राखालदास बनर्जी
(B) सर आरेल स्टीन
(C) डी आर भंडारकार
(D) एन जी मजूमदार
4. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्त्रोत है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]
(A) शिला लेख
(B) पक्की मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(C) पुरातात्विक खुदाई
(D) उपरोक्त सभी
5. सूफी कवि अमीर खुसरो का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2005]
(A) पट्टी में
(B) पाटली में
(C) पटियाली में
(D) पटियाला में
6. लौह और रक्त की नीति किसने अपनाई?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मो-बिन-तुगलक
(D) बाबर
7. जलियांवाला बाग का हत्याकांड कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) 5 मई, 1918
(B) 1 अप्रैल, 1919
(C) 13 अप्रैल, 1919
(D) 29 अप्रैल, 1919
8. चांदी के सिक्के जारी करने वाला प्रथम गुप्त शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) कुमारगुप्त प्रथम
9. पाइका विद्रोह का नेता कौन था?
(A) शंकराचार्य
(B) बख्शी जगबंधु
(C) बालक सिंह
(D) भगत जवाहरमल
10. गांधी जी ने असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया?
Question Asked : UPPSC 1995
(A) चौरी-चौरा हिंसा के कारण
(B) कांग्रेस के सदस्यों की गिरफ्तारी के कारण
(C) अंग्रेजी सरकार द्वारा गांधी की मांगें मान लेने के कारण
(D) जनता के समर्थन के अभाव के कारण
11. गांधी इरविन समझौता कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1932 में
(D) 1933 में
12. मिलिन्दपन्हो क्या है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]
(A) संस्कृत नाटक है
(B) जैन वृतांत है
(C) पालि ग्रंथ है
(D) फारसी महाकाव्य है
13. प्राचीन पतन पुहार किसके तट पर स्थित था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) ताम्रपर्णी
(B) कावेरी
(C) पेरियार
(D) वैगई
14. प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997-98]
(A) ई पू चौथी शताब्दी
(B) ई पू छठवीं शताब्दी
(C) ई पू दूसरी शताब्दी
(D) ई पू पहली शताब्दी
15. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018
(A) बोधगया
(B)श्रावस्ती
(C) कुशीनगर
(D) ऋषिपत्तन
16. वह अंतिम हिन्दू राजा जिसने ‘हिन्दू स्वराज’ स्थापित करने में कुछ हद तक सफलता पाई थी, वह थे :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) छत्रपति शिवाजी
(B) राणा प्रताप
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) राणा सांगा
17. सास बहू मंदिर कहां पर स्थित है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006
(A) जयपुर, राजस्थान
(B) आगरा, उत्तर प्रदेश
(C) ग्वालियर, मध्य प्रदेश
(D) उदयपुर, राजस्थान
18. गोदावरी नदी के तट पर स्थित महाजनपद था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2008]
(A) अंवति
(B) वत्स
(C) अस्मक
(D) कम्बोज
19. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है यह कथन किसका है?
Question Asked : SSC CGL 2013
(A) अरस्तू
(B) रूसो
(C) लास्की
(D) प्लेटो
20. परमार वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]
(A) अजय पाल
(B) कनक पाल
(C) कनक रॉव
(D) जगत पाल