1. भारतीय जनसंघ की स्थापना किसने की थी?
(A) दीन दयाल उपाध्याय
(B) वीर सावरकर
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
2. राजस्व सुधारों को सर्वप्रथम किसने चलाया?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : UPPSC 1995
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) रफी अहमद किदवई
(C) एम ए अंसारी
(D) बदरुद्दीन तैयब जी
4. कौन सी धातु कुषाण काल में मुख्यत: निर्यात की जाती थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2006]
(A) सूती वस्त्र
(B) घोड़े
(C) स्वर्ण
(D) कागज
5. लोथल की खुदाई की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018
(A) दया राम साहनी
(B) राखलदास बनर्जी
(C) एसआर राव
(D) आरएस बिष्ट
6. महान जैन विद्वान हेमचन्द्र, किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]
(A) अमोघवर्ष
(B) कुमारपाल
(C) जयसिंह सिद्धराज
(D) विद्याधर
7. मध्यपाषाणिक संदर्भ में वन्य धान का प्रामाण कहां से मिला था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. Opt. History 2008]
(A) चोपानी मांडो
(B) सराय नाहर राय
(C) लेखहिया
(D) लंघनाज
8. महाराजा रणजीत सिंह को किसने मारा था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2018
(A) 17 जून, 1780
(B) 27 जून, 1893
(C) 27 जून, 1839
(D) 13 नवम्बर, 1780
9. लाला लाजपत राय की मृत्यु कैसे हुई?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज से
(B) रौलेट एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज से
(C) भारत छोड़ो आंदोलन के समय हुए लाठी चार्च से
(D) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज से
10. प्रकाशित ऋग्वेद संहिता किस शाखा की है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]
(A) शौनक
(B) आश्वालयन
(C) शाकल
(D) सांखायन
11. ‘सिहावल’ एक पुरास्थल है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]
(A) निम्न पूर्व पाषाण संस्कृति का
(B) मध्य पूर्व पाषाण संस्कृति का
(C) उच्च पूर्व पाषाण संस्कृति का
(D) मध्य पाषाण संस्कृति का
12. शक विजेता किसे जाना जाता है?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) कुमारगुप्त
13. सूरत विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1644 ई.
(B) 1744 ई.
(C) 1944 ई.
(D) 1844 ई.
14. बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) कनिष्क
15. 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) लॉर्ड लिनलिथगो
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड सैलिसबरी
16. अगस्त 1923 के बनारस हिंदू महासभा के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(A) स्वामी श्रद्धानंद
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) लाला लाजपत राय
(D) पंडित मदन मोहन मालवीय
17. एशिया का ज्योति पुंज किसे कहा जाता है?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2010]
(A) गौतम बुद्ध ने
(B) महात्मा गांधी ने
(C) महावीर स्वामी को
(D) स्वामी विवेकानंद को
18. बंगाल विभाजन किस वर्ष समाप्त किया?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) सन् 1910
(B) सन् 1912
(C) सन् 1913
(D) सन् 1914
19. प्राचीनतम कलाकृतियों का प्रमाण संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]
(A) निम्न पूर्व पाषाण काल में
(B) मध्य पूर्व पाषाण काल में
(C) उच्च पूर्व पाषाण काल से
(D) मध्य पाषाण काल से
20. वस्त्रों के लिए कपास की खेती का आरंभ सबसे पहले किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1998]
(A) मिस्त्र में
(B) मेसोपोटामिया में
(C) मध्य अमरीका में
(D) भारत में