1. प्रांतीय सरकारों का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018
(A) 1935 का अधिनियम
(B) 1932 का अधिनियम
(C) 1936 का अधिनियम
(D) 1947 का अधिनियम
2. महावीर के पूर्व जैन धर्म को किस नाम से जानते थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(A) जिन
(B) केवलिन
(C) निर्ग्रन्थ
(D) तीर्थंकर
3. नवपाषाण शब्द का अर्थ क्या है?
(A) पाषाण काल के बाद आने वाला युग
(B) नवीन पाषाण युग
(C) पुरा पाषाण काल वाला युग
(D) ऐतिहासिक काल
4. कामागाटामारू घटना से सम्बन्धित कौन था?
(A) सरदार अजित सिंह
(B) बाबा गुरदीप सिंह
(C) वी. डी. सावरकर
(D) सरदार भगत सिंह
5. तीर्थंकर शब्द संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]
(A) बौद्ध
(B) इसाई
(C) हिंदू
(D) जैन
6. सम्राट अशोक किसके पुत्र थे?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) राजाराम
(B) अकबर
(C) बिंदुसार
(D) विजयालय
7. महासांघिक संप्रदाय का उदय कहां हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]
(A) बोधगया
(B) राजगृह
(C) श्रावस्ती
(D) वैशाली
8. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मकान किसका बना होता था?
Question Asked : SSC Sec. Officer (Audit) 2009
(A) पक्की ईटों
(B) पत्थर
(C) लकड़ी
(D) उपर्युक्त सभी
9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था?
Question Asked : UPPSC 2002
(A) बदरुद्दीन तैयबजी
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) रफी अहमद किदवई
(D) एम ए अंसारी
10. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना का युग है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]
(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) पाल
11. भारतीयों के लिए सिल्क मार्ग किसने आरम्भ किया?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]
(A) कनिष्क
(B) हर्षवर्धन
(C) अशोक
(D) फाहियान (फाह्रान)
12. कथासरित्सागर की रचना किसने की?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014
(A) सोमेश्वर III
(B) कल्हण
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) सोमदेव
13. कौन सी मैत्रक शासकों की राजधानी थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2011]
(A) बेसनगर
(B) गांधार
(C) उज्जैन
(D) वल्लभी
14. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन के समय ‘कांग्रेस रेडियो’ का प्रसारण किसने किया?
Question Asked : UPPSC 1997
(A) अरुणा आसफ अली
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) ऊषा मेहता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. दांडी मार्च कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) 6 अप्रैल, 1930
(B) 2 मार्च, 1930
(C) 16 अप्रैल, 1930
(D) 12 मार्च, 1930
16. बोगजकोई महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि :
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]
(A) यह मध्य एशिया एवं तिब्बत के मध्य एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र था
(B) यहां से प्राप्त अभिलेखों में वैदिक देवता एवं देवियों का नामोल्लेख प्राप्त होता है
(C) वेद के मूल ग्रंथों की रचना यहां हुई थी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
17. इंडिका के लेखक कौन हैं?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2004-05]
(A) नि आर्कस
(B) मेगास्थनीज
(C) प्लूटार्क
(D) डायोडोरस
18. कलिंग का युद्ध किस वर्ष में हुआ था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2011
(A) 261 ई.पू.
(B) 263 ई.पू.
(C) 231 ई.पू.
(D) 240 ई.पू.
19. सम्राट अशोक का कौन-सा शिलालेख कलिंग पर उनके विजय का उल्लेख करता हैं?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018
(A) प्रथम शिलालेख
(B) चतुर्थ शिलालेख
(C) दसवें शिलालेख
(D) तेरहवें शिलालेख
20. चेंचू विद्रोह कब हुआ?
(A) वर्ष 1821-22
(B) वर्ष 1921-22
(C) वर्ष 1721-22
(D) वर्ष 1621-22