1. कालिका पुराण किस धर्म से संबंधित है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018
(A) वैष्णव
(B) शाक्त
(C) बौद्ध
(D) जैन
2. अशोक के अभिलेख किस भाषा में है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) ब्राह्री, खरोष्ठी
(B) ब्राह्री, खरोष्ठी यूनानी
(C) ब्राह्री,
(D) ब्राह्री, आरमेईक, खरोष्ठी
3. दिलवाड़ा का मंदिर उदाहरण है?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2008]
(A) बौद्ध स्थापत्य
(B) जैन स्थापत्य
(C) मुगल स्थापत्य
(D) सल्तनत स्थापत्य
4. दायभाग का लेखक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) जीमूतवाहन
(B) लक्ष्मीधर
(C) माधव
(D) विज्ञानेश्वर
5. सबसे पुराना राजवंश कौन सा है? (Dynasty) है?
Question Asked : [Uttarakhand Lower (Pre) 2011]
(A) गुप्त
(B) मौर्य
(C) वर्धन
(D) कुषाण
6. कौन विशिष्टाद्वैत से संबंधित था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]
(A) शंकर
(B) माधव
(C) चैतन्य
(D) रामानुज
7. तालीकोटा का युद्ध कब हुआ था?
Question Asked : UPPCS 1993
(A) 23 जनवरी 1526
(B) 23 जनवरी 1565
(C) 13 जनवरी 1576
(D) 3 जनवरी 1586
8. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) गंगा
(B) कावेरी
(C) तुंगभद्रा
(D) कृष्णा
9. किस बौद्ध ग्रंथ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]
(A) दीघ निकाय
(B) विनय पिटक
(C) अभिधम्म पिटक
(D) विभाशा शास्त्र
10. हड़प्पा सभ्यता का कौनसा स्थल हरियाणा में स्थित है?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013]
(A) कालीबंगा
(B) रोपड़
(C) धौलावीरा
(D) बनावली
11. अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?
Question Asked : UPPCS 1995
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) शेरशाह सूरी
(D) हुमायूं
12. सांची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) चंद्रगुप्त
(B) गौतम बुद्ध
(C) महावीर
(D) अशोक
13. आलार कलाम कौन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 2008]
(A) बुद्ध के शिष्य
(B) महत्वपूर्ण बौद्ध संत
(C) बुद्ध के अध्यापक
(D) शासक जिन्होंने बौद्ध धर्म की आलोचना की
14. ऋग्वेद में कितने मंडल है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) 7 मंडल
(B) 8 मंडल
(C) 12 मंडल
(D) 10 मंडल
15. ग्रैंड ट्रंक रोड किसने बनाया था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019
(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) इस्लामशाह
(D) जहांगीर
16. 1 नवंबर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था?
Question Asked : UPPSC 2001
(A) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड बर्नहम
(D) सर हरकोर्ट बटलर
17. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1997]
(A) भागवतों ने
(B) वैदिक आर्यों ने
(C) तमिलों ने
(D) आभीरों ने
18. ब्राह्मण क्या है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) कृषि प्रथाओं तथा पद्धतियों पर विस्तृत प्रबंध
(B) बलि संबंधी अनुष्ठानों पर पाठ
(C) शासकों के लिए प्रशासन को संघटिक करने के दिशा निर्देश
(D) आरण्यक के साथ संलग्न व्याख्याएं जो दर्शन संबंधी प्रश्नों से संबंध हैं
19. किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किये?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2000-01]
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) सिकंदर लोदी
(D) शेरशाह सूरी
20. कर्नाटक युद्ध किसके बीच हुआ?
Question Asked : UPPSC 1995
(A) अंग्रेज व फ्रांसीसी
(B) अंग्रेज व डच
(C) अंग्रेज व मराठे
(D) हैदर अली व मराठे