1. उत्तर वैदिक काल को काल सीमा के अंतर्गत रखते हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) 2000 ई पू से 1500 ई पू
(B) 1000 ई पू से 500 ई पू
(C) 1000 ई पू से 600 ई पू
(D) 1200 ई पू से 1000 ई पू
2. महावीर का प्रथम अनुयायी कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) जामालि
(B) यशोदा
(C) आणोज्जा
(D) त्रिशला
3. दक्कन कृषक राहत अधिनियम 1879 किस उद्देश्य के साथ अधिनियमित किया गया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)
(A) बेदखल किए गए खेतिहारों को जमीन वापस लौटाना।
(B) सामाजिक एवं धार्मिक अवसरों पर किसानों को वित्तीय सहायता सुनिश्चित करना।
(C) ऋणग्रस्तता वाली जमीन की बिक्री, बाहरी व्यक्तियों को किए जाने पर प्रतिबंध लगाना।
(D) दिवालिया खेतिहारों को कानूनी सहायता प्रदान करना।
4. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का राज था?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी।
(B) कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथियार थे।
(C) भारतीय सैनिकों में राष्ट्रीय भावना का अभाव था जिसके फलस्वरूप कोई भी जो उन्हें अच्छा वेतन दें, अपनी सेवा में लगा सकता था।
(D) उपर्युक्त तीनों।
5. खजुराहो के मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]
(A) प्रतिहारों ने
(B) पुष्यभूमियों ने
(C) चंदेलों ने
(D) तोमरों ने
6. साइमन कमीशन पहली बार भारत कब आया?
(A) 1926 में
(B) 1928 में
(C) 1939 में
(D) 1928 में
7. महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : UPPSC 2008
(A) आगरा
(B) झांसी
(C) वाराणसी
(D) वृदावन
8. किस स्थान पर मध्यपाषाण काल में पशुपालन के प्रमाण मिलते हैं?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018
(A) औदे
(B) बोरी
(C) बागोर
(D) लखनियाँ
9. कॉलेजों में सर्वप्रथम किसकी स्थापना हुई थी?
Question Asked : UPPSC 2012
(A) हिंदू कॉलेज, कलकत्ता
(B) दिल्ली कॉलेज
(C) मेयो कॉलेज
(D) मुस्लिम एग्लों ओरियंटल कॉलेज
10. तेभागा आंदोलन क्या है?
(A) सत्याग्रह की समाप्ति
(B) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
(C) लगान अदायगी न करना
(D) फसल विभाजन में हिस्सा
11. हिस्टोरिका पुस्तक के लेखक है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2008]
(A) जस्टिन
(B) हेरोडोटस
(C) डियोडोरस
(D) मेगस्थनीज
12. नवदाटोली (Navdatoli) क्या है?
(A) प्राचीन किला
(B) प्राचीन नृत्य
(C) युद्ध स्थल
(D) प्रागैतिहासिक स्थल
13. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019
(A) बीआर अम्बेडकर
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) पंडिता रमाबाई
(D) ज्योतिबा फुले
14. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब पारित हुआ?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014
(A) वर्ष 1899
(B) वर्ष 1902
(C) वर्ष 1904
(D) वर्ष 1905
15. लाल कुर्ती दल की स्थापना क्यों की थी?
Question Asked : UPPSC 1993
(A) स्वतंत्र पख्तूनिस्तान बनाने के लिए
(B) पाकिस्तान का सृजन निश्चित करने के लिए
(C) अंग्रेजों को निकालने के लिए
(D) स्वतंत्रता के पश्चात् भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिए
16. दक्षिण भारत की वृहद पाषाण समाधियां संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2004]
(A) पूर्व पाषाण काल से
(B) नव पाषाण काल से
(C) ताम्र पाषाण काल से
(D) लौह काल से
17. घरी अथवा गृह कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2011]
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक
18. फतेहपुर सीकरी का इबादतखाना क्या था?
(A) राज परिवार के इस्तेमाल के लिए मस्जिद।
(B) अकबर का निजी प्रार्थना कक्ष।
(C) वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्यानों के साथ अकबर चर्चा करता था।
(D) वह कमरा जिसमें विभिन्न धर्म वाले कुलीन जन धार्मिक बातों के विचारार्थ जमा होते थे।
19. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) गोपाल हरिदेशमुख
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) जी.जी. अगरकर
20. पुरी में रथ यात्रा किसके सम्मान में निकाली जाती है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006]
(A) भगवान राम के
(B) भगवान विष्णु के
(C) भगवान जगन्नाथ के
(D) भगवान शिव के