1. मोंटेग चेम्सफोर्ड सुधार क्या है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) दोहरा
(B) स्वशासन
(C) वैधानिक सुधार
(D) द्विशासन
2. बुद्ध के उपदेश किससे संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) आत्मा संबंधी विवाद
(B) ब्रह्राचर्य
(C) धार्मिक कर्मकांड
(D) आचरण की शुद्धता व पवित्रता
3. प्रारंभिक पूर्ण मानव को किस नाम से जाना जाता था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) निएण्डरथल
(B) क्रोर्मेगनन
(C) ग्रिमाल्डभ्
(D) मैग्डलीनियन
4. नवदाटोली किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2009]
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तसीगढ़
(D) मध्य प्रदेश
5. अष्टाध्यायी के लेखक कौन है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2008]
(A) वेदव्यास
(B) पाणिनी
(C) शुकदेव
(D) बाल्मीकी
6. निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहां है?
(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) अजमेर
(D) आगरा
7. सत्याग्रह आंदोलन कब हुआ था?
(A) 1911 ई.
(B) 1914 ई.
(C) 1916 ई.
(D) 1917 ई.
8. द इंडियन स्ट्रगल पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : UPPSC 2007
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) लाजपत राय
(D) सुभाष चंद्र बोस
9. दीवान वेलु थम्पी विद्रोह क्या है?
(A) भूमि कब्जा विवाद
(B) अंग्रेजों के अत्याचार रोकना
(C) नये करों को लगाना
(D) ‘सहायक सन्धि’ में विवाद
10. क्रिस्टोफर कोलंबस कहां का निवासी था?
Question Asked : SSC MTS 2013
(A) वेनिस
(B) जिनोआ
(C) स्पेन
(D) पुर्तगाल
11. तेलंगाना कृषक आंदोलन क्या है?
(A) सत्याग्रह की समाप्ति
(B) देशमुखों तथा निजाम सरकार के विरुद्ध
(C) लगान अदायगी न करना
(D) फसल विभाजन में हिस्सा
12. लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति क्या थी?
Question Asked : UPPSC 2015
(A) कुशासन के आधार पर देशी राजा को हटाना
(B) दत्तक पुत्रो को अधिकार न देना
(C) निः संतान राजाओं के राज्य हड़पना
(D) उपयुक्त सभी
13. अजंता व एलोरा की गुफाएं किस नगर में स्थित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1998]
(A) नासिक
(B) मुंबई
(C) औरंगाबाद
(D) पुणे
14. विश्व का सबसे बड़ा गुम्बज कौन सा है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) शेरशाह का मकबरा, सासाराम
(B) जामा मस्जिद, दिल्ली
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक का मकबरा, दिल्ली
(D) गोल गुंबद, बीजापुर
15. हड़प्पा सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96]
(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) पशुपति
(D) गणेश
16. ताशकंद शहर कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC Section officer-2005
(A) उज्बेकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) रूस
(D) किरगिस्तान
17. मगध का कौन सा सम्राट ‘अपरोपरशुराम’ के नाम से जाना जाता है?
Question Asked : [UP UDA/LDA Spl. (Pre) 2010]
(A) बिंदुसार
(B) आजतशत्रु
(C) कालाशोक
(D) महापद्मनन्द
18. ज्ञान प्राप्त करने के बाद, गौतम को किस रूप में जाना जाने लगा?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018
(A) जिन
(B) बुद्ध
(C) ज्ञान
(D) बोधि
19. हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यत: किस रंग का उपयोग हुआ था?
(A) लाल
(B) नीला-हरा
(C) पाण्डु
(D) नीला
20. चोलों की राजधानी कहां थी?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]
(A) कावेरीपत्तन
(B) महाबलीपुरम
(C) कांची
(D) तंजौर