1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. सन्यासी विद्रोह कहाँ हुआ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बंगाल
(D) मद्रास
check answer

2. पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है किसने सिद्ध किया?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 1995]
(A) प्रदुमन
(B) वराहमिहिर
(C) आर्यभट्ट
(D) विजयननदीन
check answer

3. संन्यासी विद्रोह का नेता कौन था?
(A) नागा संन्यासी
(B) बख्शी जगबंधु
(C) भगत जवाहरमल
(D) शं​कराचार्य
check answer

4. 1850 में दुनिया का कारखाना किस देश को कहा जाता था?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन मैट्रिक स्तरीय 20 सितंबर, 2017 (I-पाली)]
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) भारत
check answer

5. किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उद्धत हुई?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) ऋग्वैदिक काल में
(B) उत्तर वैदिक काल में
(C) उत्तर गुप्तकाल में
(D) धर्मशास्त्रों के समय में
check answer

6. ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है?
Question Asked : UPPSC 1999
(A) नास्तिकता
(B) अद्वैतवाद
(C) एक देववाद
(D) बहुदेववाद
check answer

7. कुकी विद्रोह कहां हुआ था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मद्रास
(C) मणिपुर एवं त्रिपुरा
(D) बिहार
check answer

8. विजयनगर साम्राज्य का अवशेष कहाँ मिलता है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018
(A) बीजापुर
(B) गोलकुण्डा
(C) हम्पी
(D) बड़ौदा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
check answer

9. भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां मिलता है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) 2006-07]
(A) नीलगिरी पहाड़ियां
(B) ​शिवालिक पहाड़ियां
(C) नल्तमाला पहाड़ियां
(D) नर्मदा घाटी
check answer

10. भारत में प्रशासनिक सेवा का जनक किसे कहा गया है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी
check answer

11. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिण्टो
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफॉर्ड
check answer

12. मौर्यकाल में कौन-सी मुद्रा प्रचलन में थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(A) पण
(B) तोल
(C) काकिनी
(D) दिनारा
check answer

13. अखिल भारतीय किसान सभा का निर्वाचित अध्यक्ष कौन था?
(A) सहजानन्द सरस्वती
(B) विनोबा भावे
(C) अच्युत राव पटवर्धन
(D) नरेन्द्र देव
check answer

14. चंद्रगुप्त मौर्य का पुत्र कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2014 (I Shift)
(A) बिन्दुसार
(B) चंन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) अशोक
(D) बिंबिसार
check answer

15. 1857 का विद्रोह क्यों असफल रहा?
(A) हिन्दू-मुस्लिम एकता की कमी
(B) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी
(C) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(D) जमींदारों की असहभागिता
check answer

16. दीवान-ए-खास किसने बनवाया था?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) ज्ञात नहीं
check answer

17. बाल गंगाधर तिलक का जन्म कब हुआ था?
(A) 13 जुलाई, 1865
(B) 23 जुलाई, 1856
(C) 23 अगस्त, 1856
(D) 3 सितम्बर, 1865
check answer

18. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
(A) 13 अप्रैल, 1991
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 23 अप्रैल, 1919
(D) 13 अप्रैल, 1911
check answer

19. लोकहितवादी किसका उपनाम है?
Question Asked : UPPSC 2015
(A) गोपाल हरि देशमुख को
(B) महादेव गोविंद रानाडे को
(C) ज्योतिषा फुले को
(D) बाल गंगाधर तिलक को
check answer

20. वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी?
(A) सीँ. राजगोपालचारी
(B) महात्मा गाधी
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) राजेन्द्र प्रसाद
check answer