1. भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1998]
(A) तक्षशिला
(B) अतरंजीखेड़ा
(C) कौशाम्बी
(D) हस्तिनापुर
2. भारतीय इतिहास के मध्यकाल में बंजारे सामान्यत: कौन थे?
(A) कृषक
(B) योद्धा
(C) बुनकर
(D) व्यापारी
3. मुंडा विद्रोह का नेता कौन था?
Question Asked : UPPSC 1998
(A) बिरसा
(B) कान्हू
(C) तिलका मांझी
(D) सिद्धू
4. नागपट्टिनम बौद्ध विहार किसके द्वारा स्थापित किया गया?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) श्रीविजय
(B) इलांगो आदिगल
(C) श्रीलंका के शासन
(D) कुलोत्तुंग
5. देवगढ़ का दशावतारा मंदिर किस प्रकार का है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2010]
(A) द्विकूट प्रकार
(B) त्रिकूट प्रकार
(C) एकायतन प्रकार
(D) पंचायतन प्रकार
6. किसको वर्णसंकार समझा जाता था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]
(A) जरज जन्म
(B) वर्ण व्यवस्था के विरुद्ध विद्रोह
(C) विवाह के लिए वर्ण की सीमाओं का अतिक्रमण
(D) वर्णाश्रम धर्म का समर्थन
7. शेरशाह को किस स्थान पर दफनाया गया था?
(A) कालिंजर में
(B) सासाराम में
(C) जौनपुर में
(D) पटना में
8. जलियांवाला हत्याकांड किसने किया था?
(A) जनरल माइकल फ्रांसिस ओ’ड्वायर
(B) जनरल रेजिनैल्ड डायर
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
9. चुआर विद्रोह क्या है?
(A) पानी का संकट
(B) जनजातियों का विद्रोह
(C) आर्थिक संकट
(D) अंग्रेजी सेना का प्रतिरोध
10. त्रिपिटक किससे संबंधित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2012]
(A) जैनियों से
(B) बौद्धों से
(C) सिखों से
(D) हिंदुओं से
11. शिवाजी की शाही अश्वसेना क्या कहलाती थी?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018
(A) बारगीर
(B) रिसाला
(C) सिलहवार
(D) दबीर
12. शूलगव’ यज्ञ किसके लिए किया जाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. History 2008]
(A) विष्णु
(B) इंद्र
(C) रुद्र
(D) वरुण
13. ब्राह्मणों एवं बौद्धों को भूमिदान का आरंभ किसने किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]
(A) शुंग
(B) सातवाहन
(C) वाकाटक
(D) गुप्त
14. पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर किसने किए थे?
Question Asked : UPPSC 2004
(A) गांधीजी एवं लॉर्ड इरविन ने
(B) गांधीजी एवं जिन्ना ने
(C) गांधीजी एवं सुभाष चंद्र बोस ने
(D) गांधीजी एवं अंबेडकर ने
15. अमीर खुसरो किस सुल्तान का दरबारी कवि था?
(A) फिरोज तुगलक
(B) सिकंदर लोदी
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी
16. तात्या टोपे को फांसी कहां दी गई थी?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018
(A) झाँसी
(B) शिवपुरी
(C) कानपुर
(D) सागर
17. अष्टांगिक मार्ग की संकल्पना अंग है?
Question Asked : [IAS (Pre) GS 1998]
(A) दीपवंश की विषय वस्तु का
(B) दिव्यावदान की विषय वस्तु का
(C) महापरिर्निर्वाण की विषय वस्तु का
(D) धर्मचक्र प्रवर्तन सुत की विषय वस्तु का
18. बिन्दुसार का पुत्र कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2017 (I shift)
(A) अशोक
(B) चंन्द्रगुप्त
(C) बिंबसार
(D) अजातशत्रु
19. थियोसोफिकल सोसायटी का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : UPSC – NDA & NA Exam (II) 2018
(A) एओ ह्यूम
(B) आर्थर ग्रिफिथ
(C) एनी बेसेन्ट
(D) लॉर्ड डफरिन
20. नालंदा विश्वविद्यालय को किसने जलाया था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) मुहम्मद बिन बख्तियार
(D) मुहम्मद बिन कासिम