1. किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) शैव धर्म
(D) शाक्य धर्म
2. कूर्चक एक संप्रदाय था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) वैष्णव धर्म का
(B) शैव धर्म का
(C) जैन धर्म का
(D) बौद्ध धर्म का
3. ‘संघ’ निम्न का पवित्र साधन है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) हिंदू
(D) पारसी
4. सिकंदर किसके शासनकाल में भारत आया था?
(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) राजा पुरुवास
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) ग्यासुद्दीन तुगलक
5. राजा राममोहन राय की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 23 सितंबर 1833
(B) 27 सितंबर 1833
(C) 22 मई 1772
(D) 23 मई 1833
6. जलियांवाला बाग कहाँ स्थित है?
(A) लुधियाना
(B) अमृतसर
(C) नई दिल्ली
(D) पानीपत
7. कौन सा अशोक कालीन अभिलेख ‘खरोष्ठी’ लिपि में है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2010-11]
(A) कालसी
(B) गिरनार
(C) शाहबाजढ़ी
(D) मेरठ
8. जलियांवाला बाग हत्याकांड किसने करवाया था?
(A) लॉर्ड एमहर्स्ट
(B) जनरल डायर
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
9. भारतीय दंड संहिता किसने लागू किया था?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड डफरिन
10. दैमाबाद (Daimabad) कहां स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
11. अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में जिसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
(A) जफर खां
(B) नुसरत खां
(C) अल्पखां
(D) उलगूखां
12. चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2003], [UP Lower (Pre) 2015]
(A) जॉन मार्शल ने
(B) जे एच मैके ने
(C) आर ई एम व्हीलर ने
(D) आॅरेल स्टाइन ने
13. भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना कब हुई?
(A) वर्ष 1940
(B) वर्ष 1941
(C) वर्ष 1942
(D) वर्ष 1943
14. अकाल तख्त का निर्माण किसने किया था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2011
(A) गुरु रामदास ने
(B) गुरु तेग बहादुर ने
(C) गुरु हरगोविंद ने
(D) गुरु नानक ने
15. बौद्ध धर्म ने किन दो वर्गों को अपने साथ जोड़ा?
Question Asked : SSC CPO SI 2006
(A) वाणिक एवं पुरोहित
(B) साहुकार और दास
(C) योद्धा और व्यापारी
(D) स्त्रियां एवं शुद्र
16. अशोक के अभिलेखों को सबसे पहले किसने पढ़ा?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2010]
(A) चार्ल्स विल्किन्स
(B) दयाराम साहनी
(C) राखाल दास बनर्जी
(D) जेम्स प्रिंसेप
17. शीशे के सिक्के किस राजवंश के शासकों ने चलाए थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) नंद
(B) मौर्य
(C) पश्चिमी क्षत्रप
(D) सातवाहन
18. राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है?
(A) कदम्ब
(B) चेर
(C) चोल
(D) पाण्ड्य
19. रामानुजाचार्य किससे संबंधित है?
(A) भक्ति
(B) द्वैतवाद
(C) विशिष्टाद्वैतवाद
(D) एकेश्वरवाद
20. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है?
Question Asked : [IAS (Pre) GS 1993]
(A) जिन
(B) रत्न
(C) कैवल्य
(D) निर्वाण