1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1995]
(A) बारह अंग
(B) बारह उपांग
(C) चौदह पूर्व
(D) चौदह उपपूर्व
check answer

2. करो या मरो का नारा किसने दिया था?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) तिलक
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) भगत सिंह
(D) महात्मा गांधी
check answer

3. प्लासी का युद्ध किसके बीच हुआ था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015
(A) मीर जाफर और रॉबर्ट क्लाइव
(B) मीर कासिम और रॉबर्ट क्लाइव
(C) सिराजुद्दौला और रॉबर्ट क्लाइव
(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
check answer

4. गुप्त युग में भूमि राजस्व की दर क्या थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997-98]
(A) उपज का चौथा भाग
(B) उपज का छठां भाग
(C) उपज का आठवां भाग
(D) उपज का आधा भाग
check answer

5. वास्कोडिगामा भारत कब आया था?
Question Asked : UPPCS 1992
(A) वर्ष 1496
(B) वर्ष 1497
(C) वर्ष 1498
(D) वर्ष 1600
check answer

6. चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहां गुजारे?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2014
(A) काशी
(B) पाटलिपुत्र
(C) उज्जैन
(D) श्रवणबेलगोला
check answer

7. किस मध्य पाषाणिक स्थल से हड्डी के बने आभूषण प्राप्त हुए हैं?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2005]
(A) बगोर
(B) बघोर II
(C) बीरभानपुर
(D) महदहा
check answer

8. किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद
check answer

9. संथाल विद्रोह किस वर्ष हुआ था?
(A) 1950 ई.
(B) 1755 ई.
(C) 1855 ई.
(D) 1760 ई.
check answer

10. संन्यासी विद्रोह क्या है?
(A) नागा संन्यासियों में अराजकता
(B) भीषण अकाल से लोगों की मृत्यु
(C) सरकारी खजाने में वृद्धि
(D) अकाल से अराजकता एवं संकट
check answer

11. सातवाहनों ने किन धातुओं में अपने सिक्के ढाले?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) सीसा, तांबा, चांदी, पोटीन
(B) सीसा, तांबा, सोना, चांदी
(C) सीसा, तांबा
(D) सीसा, पोटीन
check answer

12. कुण्डग्राम जन्म स्थान है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2004]
(A) सम्राट अशोक का
(B) गौतम बुद्ध का
(C) महावीर स्वामी का
(D) चैतन्य महप्रभु का
check answer

13. महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) हसन निजामी
(B) उत्बी
(C) फिरदौसी
(D) चंदबरदाई
check answer

14. प्राचीन काल में ‘अक्षयनीवी’ था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) राजस्व संगठन
(B) सैन्य संगठन
(C) व्यापारिक संगठन
(D) उक्त में कोई नहीं
check answer

15. शिलप्पादिकारम् का लेखक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) इलंगो
(B) परणर
(C) करिकाल
(D) विष्णुस्वामिन
check answer

16. किससे कुव्वत उल इस्लाम का नाम दिया गया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]
(A) देवल
(B) देवगिरि
(C) देहली
(D) मदुरा
check answer

17. ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधार तिलक
(C) ज्योतिबा फूले
(D) दादाभाई नौरोजी
check answer

18. ​किस प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान की यात्रा की?
Question Asked : UPPSC 2005
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) आई के गुजराल
(C) ए बी बाजपेयी
(D) मनमोहन सिंह
check answer

19. सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा क्या थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) प्राकृत
(B) संस्कृत
(C) अपभ्रंश
(D) तेलुगु
check answer

20. अलाउद्दीन खिलजी ने किस हिंदू शासक को रायरायन की उपाधि दी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]
(A) रामचंद्र देव
(B) प्रतापरुद्र देव
(C) वीर बल्लाल
(D) सुंदर पांड्य
check answer