1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. पूर्व वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखतः था?
Question Asked : [IAS (Pre) GS-I, 2012]
(A) भक्ति
(B) मूर्तिपूजा और यज्ञ
(C) प्रकृति पूजा और यज्ञ
(D) प्रकृति पूजा और भक्ति
check answer

2. सप्तपर्णी गुफा स्थित है?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(A) सांची में
(B) नालंदा में
(C) राजगृह में
(D) पावापुरी में
check answer

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) ए ओ ह्यूम
(B) सुरेंद नाथ बनर्जी
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) व्योमेश चंद्र बनर्जी
check answer

4. स्टाम्प एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1763 ई.
(B) 1764 ई.
(C) 1765 ई.
(D) 1766 ई.
check answer

5. सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किसके अन्तर्गत हुई?
Question Asked : UPPSC 1998
(A) रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773 ई.
(B) चार्टर अधिनियम, 1853 ई.
(C) भारत सरकार, अधिनियम, 1935 ई.
(D) भारतीय संविधान, 1950 ई.
check answer

6. इंडिका (Indica) के लेखक कौन है?
(A) प्लूटार्क
(B) एरियन
(C) कर्टियस
(D) जस्टिन
check answer

7. किसे एक नए संवत् चलाने का यश प्राप्त है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]
(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) विजयसेन
(D) लक्ष्मण सेन
check answer

8. बुद्ध की मृत्यु के बाद प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]
(A) महाकस्सप द्वारा
(B) धर्मसेन द्वारा
(C) अजातशत्रु द्वारा
(D) नागसेन द्वारा
check answer

9. ऑगस्टस के रोम के सिक्के कहां से प्राप्त हुए थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(A) अरिकामेडु
(B) कोयम्बटूर
(C) महाबलीपुरम
(D) तक्षशिला
check answer

10. कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित था?
Question Asked : [UPPCS (Mains) Ist Paper GS, 2015]
(A) चेदि
(B) कदंब
(C) हर्यंक
(D) कलिंग
check answer

11. महमूद गजनवी के आक्रमण का सामना करने वाला भारतीय शासक कौन था?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) राजा जयपाल
(C) जयचन्द
(D) फिरदौसी
check answer

12. भारत के स्थानीय स्वशासन का पिता किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 1997
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड रिपन
check answer

13. कांसे की नर्तकी की मूर्ति उत्खनन द्वारा कहाँ से प्राप्त हुई है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) चान्हूदड़ो
(D) कालीबंगा
check answer

14. खरवार विद्रोह क्यों हुआ था?
(A) जमींदारों के विरुद्ध
(B) मांझी प्रथा के विरुद्ध
(C) अत्याचारों के खिलाफ
(D) भू-राजस्व बंदोबस्त व्यवस्था के विरुद्ध
check answer

15. प्लासी का युद्ध कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC
(A) 23 जून, 1757 ई.
(B) 13 जुलाई, 1757 ई.
(C) 23 जुलाई, 1775 ई.
(D) 23 अगस्त, 1757 ई.
check answer

16. स्थाई बंदोबस्त किसने लागू किया था?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) वेलेजली
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड एटली
(D) लॉर्ड डफरिन
check answer

17. भारतीय राष्ट्रवाद के जनक कौन है?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुरेंद्रनाथ बैनर्जी
(D) राजा राममोहन राय
check answer

18. कानपुर षड्यंत्र मुकदमा किस आंदोलन के नेताओं के विरुद्ध था?
Question Asked : UPPSC 2001
(A) खिलाफत आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) साम्यवादी आंदोलन
(D) क्रांतिकारी आंदोलन
check answer

19. प्राचीन नगर तक्षशिला किसके बीच स्थित था?
Question Asked : [IAS (Pre) GS 2006]
(A) सिंधु तथा झेलम
(B) झेलम तथा चेनाब
(C) चेनाब तथा रावी
(D) रावी तथा व्यास
check answer

20. सर्वेंट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2006
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) सरोजिनी नायडू
(C) जस्टिस रानाडे
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
check answer