1. फड़के विद्रोह क्या है?
(A) किसानों के शोषण के विरुद्ध आंदोलन
(B) किसानों की भूमि पर कब्जा
(C) नये कर लगाना
(D) अंग्रेजों के अधिक अत्याचार
2. समुद्रगुप्त की पत्नी का नाम क्या था?
(A) कुमार देवी
(B) महा देवी
(C) दत्त देवी
(D) ध्रुव देवी
3. परमार (Parmar) निवासी थे?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2008]
(A) मालवा
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) उड़ीसा
4. सांची का स्तूप किसने बनवाया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1995]
(A) अशोक
(B) गौतम बुद्ध
(C) चंद्रगुप्त
(D) कौटिल्य
5. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) कुण्डग्राम
(B) पाटलिपुत्र
(C) मगध
(D) वैशाली
6. लोथल सभ्यता की खोज किसने की थी?
(A) जगपति जोशी
(B) के.सी. राव
(C) एस.आर. राव
(D) के.जे.पी. जोशी
7. कोल विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1830 ई.
(B) 1832 ई.
(C) 1831 ई.
(D) 1833 ई.
8. टीपू सुल्तान की राजधानी कहाँ थी?
(A) श्रीरंगपट्टम में
(B) मैसूर में
(C) बंगलौर में
(D) कोयम्बूटर में
9. किसके शासनकाल में डाइमेक्स भारत आया था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) बिंदुसार
(C) अशोक
(D) कनिष्क
10. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है किसने कहा?
Question Asked : UPPSC 2005
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सुभाष चंद्र बोस
11. नेपाल में बौद्ध धर्म का प्रचार किसके शासनकाल में किया गया?
Question Asked : SSC CPO SI 2006
(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त
(D) हर्षवर्धन
12. अनुशीलन समिति की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2008
(A) पी. मित्रा
(B) वारींद्र घोष
(C) वी डी सावरकर
(D) नरेंद्र गोसाई
13. ताना भगत आंदोलन क्या है?
(A) जनजातियों का राष्ट्रीय आंदोलन की धारा में लाना
(B) जमीदारों द्यारा शोषण होना
(C) अंग्रेजों के अत्याचारों के विरुद्ध होना
(D) लगान का बहिष्कार करना
14. मुकर्रब खान किस मुगल सम्राट का अत्यंत प्रिय पात्र था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) फर्रुखसियर
(D) शाह आलम
15. शिवाजी के शासनकाल में ‘चौथ’ क्या था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) एक कर
(B) सैन्य प्रधान
(C) पैदल सेना
(D) मंत्री
16. राम मोहन राय को राजा की उपाधि किसने दी थी?
Question Asked : UPPSC 2012
(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक ने
(B) अकबर द्वितीय ने
(C) ब्रह्मा समाज के अनुयायियों ने
(D) सती प्रथा का विरोध करने वाले बुद्धिजीवियों ने
17. किसने सिंधु सभ्यता को हड़प्पा सभ्यता का नाम दिया है?
Question Asked : [UP UDA/LDA Spl 2006]
(A) सर जॉन मार्शल
(B) मॉर्टीमर ह्रीलर
(C) अर्नेस्ट मैके
(D) एम एस वत्स
18. जियो और जीने दो किसने कहा था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS 1991]
(A) महावीर स्वामी
(B) गौतम बुद्ध
(C) महात्मा गांधी
(D) विनोबा भावे
19. गोत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2005]
(A) अथर्ववेद में
(B) ऋग्वेद में
(C) सामवेद में
(D) यजुर्वेद में
20. आचार्य विनोबा भावे किस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?
Question Asked : UPPSC 2002
(A) बारदोली आंदोलन
(B) चंपारन सत्याग्रह
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन