1. अग्नि की खोज किस काल में की गई?
(A) आदिकाल
(B) पूर्व पाषाण काल
(C) मध्य पाषाण काल
(D) नवपाषाण काल
2. कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक किस सन् में हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) 178 बी सी
(B) 101 ए डी
(C) 58 ई से
(D) 78 ई से
3. चंद्रगुप्त मौर्य का गुरु कौन था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) भद्रबाहु
(B) अश्वघोष
(C) मोग्गालिपुत्ततिस्स
(D) कल्यायन
4. इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?
(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) समुद्रगुप्त
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) ग्यासुद्दीन तुगलक
5. जनरल डायर की हत्या किसने की?
Question Asked : UPPSC 1994
(A) पृथ्वी सिंह आजाद
(B) सरदार किशन सिंह
(C) उधम सिंह
(D) सोहन सिंह जोश
6. पर्णदत्त को किसने सौराष्ट्र का प्रांतपति बनाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) रुद्रदामन
(C) चंद्रगुप्त II
(D) स्कंदगुप्त
7. गंगैकोंडचोलपुरम मंदिर का निर्माता कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]
(A) राजराज प्रथम
(B) राजेंद्र प्रथम
(C) कुलोत्तुंग प्रथम
(D) आदितय प्रथम
8. किस नरसंहार को मध्यप्रदेश का जलियांवाला बाग कांड कहा जाता है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018
(A) चरण पादुका नरसंहार
(B) झाबुआ नरसंहार
(C) माण्डला नरसंहार
(D) अमझेरा नरसंहार
9. गुप्तोत्तर युग में प्रमुख व्यापारिक केंद्र था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1993]
(A) कन्नौज
(B) उज्जैन
(C) धार
(D) देवगिरि
10. कालिदास किसके शासनकाल में थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1990]
(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक महान
(C) चंद्रगुप्त I
(D) चंद्रगुप्त II
11. भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय कहां था?
Question Asked : SSC Online Stenographer Exam 2017
(A) कोचीन
(B) गोवा
(C) कालीकट
(D) कन्नौर
12. ‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा लिखी गई है?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2010]
(A) वेदव्यास
(B) पाणिनी
(C) शुकदेव
(D) बाल्मीकी
13. पूर्ण स्वराज की मांग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ?
Question Asked : UPPSC 1996
(A) 1919 में
(B) 1929 में
(C) 1933 में
(D) 1945 में
14. वास्कोडिगामा दूसरी बार भारत कब आया था?
Question Asked : UPPCS
(A) 1496 ईस्वी
(B) 1524 ईस्वी
(C) 1498 ईस्वी
(D) 1502 ईस्वी
15. हड़प्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहां से मिले हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]
(A) कालीबंगा
(B) धौलाबीरा
(C) कोटडीजी
(D) आम्री
16. आगम सिद्धांत धर्म साहित्य है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) ब्राह्मण धर्म
(D) वेद
17. नेतृत्व की अनुयायी विचारधारा के प्रवर्तक कौन माने जाते हैं?
(A) एफ. एच. सेम्सफोर्ड
(B) कुर्ट लेविन
(C) आर्कवे टीड
(D) रे.ए. किलियन
18. टोचारियन (Tocharian) कौन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2010]
(A) हिंद यवन
(B) शक
(C) पार्थियन
(D) कुषाण
19. सन्यासी विद्रोह साथ जुड़ा हुआ है?
(A) फकीर विद्रोह
(B) सूरत विद्रोह
(C) पाइका विद्रोह
(D) कूका विद्रोह
20. भारतीय पुरातत्व का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2017]
(A) अलेक्जेंडर कनिंघम
(B) जॉन मार्शल
(C) मॉर्टिमर व्हीलर
(D) जेम्स प्रिंसेप