1200+ भारतीय इतिहास से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

1. भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) GS 1994]
(A) हड़प्पा संस्कृति से
(B) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
(C) वैदिक संहिताओं में
(D) चांदी के आहत सिक्कों में
check answer

2. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2008]
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) हर्षवर्धन
check answer

3. भारत में सबसे ज्यादा राज किसने किया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) इब्राहिम लोदी
(D) शेरशाह सूरी
check answer

4. मनुस्मृति का टीकाकार कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]
(A) असहाय
(B) विश्वरूप
(C) भटस्वामी
(D) मेधातिथि
check answer

5. किस गुप्त शासक ने हूणों पर विजय प्राप्त की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2004]
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) कुमारगुप्त प्रथम
(C) स्कंदगुप्त
(D) भानुगुप्त
check answer

6. प्रकृति की ओर लौटो किसने कहा था?
Question Asked : SSC (10+2) LDC & DEO 2012
(A) प्लेटो
(B) अरस्तु
(C) रूसो
(D) हाब्स
check answer

7. प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2015
(A) वत्सराज
(B) नागभट्ट II
(C) भोज (मिहिरभोज)
(D) दंतिदुर्ग
check answer

8. हड़प्पा मोहनजोदड़ों का ह्रास कब से शुरु हुआ?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) 2200 ई पूर्व
(B) 2000 ई पूर्व
(C) 1750 ई पूर्व
(D) 1500 ई पूर्व
check answer

9. हर्ष ने क्या उपाधि ग्रहण की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(A) परम भागवत
(B) परमादित्य भक्त
(C) परम सौगात
(D) परम माहेश्वर
check answer

10. बहिष्कृत भारत किसने लिखा?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) ज्योतिबा फूले
(C) बाल गंगाधार तिलक
(D) बी.आर. अम्बेडकर
check answer

11. वहाबी आंदोलन क्या था?
(A) इस्लाम धर्म का प्रचार
(B) मूल इस्लाम धर्म को पुनर्स्थापित
(C) हिंदूओं के विरुद्ध जिहाद
(D) अंग्रेजों के विरुद्ध जिहाद
check answer

12. भारत का सबसे बड़ा हड़प्पन पुरास्थल है?
Question Asked : [UPPCS (Main) Spl. GS 2004]
(A) आलमगीरपुर
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) राखीगढ़ी
check answer

13. गुजरी महल किसने बनवाया था?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) मानसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
check answer

14. गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु उपरांत बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए किसे नामित किया था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]
(A) आनन्द
(B) महाकस्सप
(C) उपालि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
check answer

15. बिहार प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई?
(A) 1772 ई. में
(B) 1774 ई. में
(C) 1776 ई. में
(D) 1778 ई. में
check answer

16. सत्य के अनेकान्त का सिद्धांत किसका विशिष्ट लक्षण है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]
(A) आजीवक
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) लोकायत
check answer

17. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2007
(A) सर सैय्यद अहमद खान
(B) सर मुहम्मद इकबाल
(C) सर आगा खान
(D) नवाब सलीमुल्ला खां
check answer

18. पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था?
Question Asked : UPPSC 1999
(A) भीलों का
(B) गारों का
(C) गोडों का
(D) कोलियों का
check answer

19. महाबलीपुरम में रथ मंदिरों का निर्माण कराया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2014]
(A) चोलों द्वारा
(B) पल्लवों द्वारा
(C) चेदियों द्वारा
(D) चालुक्यों द्वारा
check answer

20. होली त्योहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2004]
(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) सिंकदर लोदी
(D) इब्राहीम लोदी
check answer