1. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
Question Asked : UPPSC 1997
(A) आगा खां
(B) हमीद खां
(C) हसन खां
(D) एम ए जिन्ना
2. जयपुर का जंतर मंतर किसने बनवाया था?
Question Asked : UPPSC 1991
(A) सवाई राजा जयसिंह
(B) अकबर
(C) जय सिंह
(D) माधोसिंह प्रथम
3. राख का टीला किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]
(A) बुदिहाल
(B) संगन कल्लू
(C) कोलडिहवा
(D) ब्रह्रागिरी
4. कांग्रेस समाजवादी दल का प्रमुख नेता कौन था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) एम एन राय
(B) गणेश शंकर विद्यार्थी
(C) पट्टम ताणु पिल्लै
(D) आचार्य नरेंद्र देव
5. पहला परमाणु बम कहां गिराया गया था?
Question Asked : SSC CGL 2015
(A) नागासाकी
(B) हिरोशिमा
(C) टोक्यो
(D) हांगकांग
6. प्रबंध चिंतामणि किसकी रचना है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
(A) हेमचंद्र
(B) मेरुत्तुंग
(C) चिंतामणि
(D) राजशेखर
7. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2016]
(A) गोविंद III
(B) कृष्ण I
(C) कृष्ण II
(D) कृष्ण III
8. रंगमहल संस्कृति संबंधित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2004]
(A) गुप्त युग से
(B) कुषाण युग से
(C) मौर्य युग से
(D) शक युग से
9. चीनी यात्री ‘सुंगयून’ ने भारत यात्रा की थी :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016
(A) 515 ई. से 520 ई.
(B) 525 ई. से 529 ई.
(C) 545 ई. से 529 ई.
(D) 592 ई. से 597 ई.
10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) दादाभाई नैरोजी
(B) एओ ह्यूम
(C) महात्मा गांधी
(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
11. इतिहासकार कल्हण था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) बौद्ध
(B) ब्राह्रण
(C) जैन
(D) इनमें से कोई नहीं
12. नील विद्रोह कब हुआ?
(A) 1939 में
(B) 1729 में
(C) 1859 में
(D) 1619 में
13. प्राचीन काल में मथुरा किस महाजनपद की राजधानी था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2013]
(A) वज्जी
(B) वत्स
(C) काशी
(D) सुरसेनी
14. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी?
(A) सर सैयद अहमद खां
(B) सर मोहम्मद इकबाल
(C) आगाखां
(D) नवाब सलीमुल्लाह खान
15. असम का प्राचीन नाम क्या है?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2006]
(A) पावा
(B) कामरूप
(C) पिप्पलिवन
(D) रामग्राम
16. दीवान वेलु थम्पी विद्रोह का नेता कौन था?
(A) राजन अनन्त शैय्यार
(B) दीवान वेलूथम्मी
(C) टोम्पा सोरा
(D) बिरसा मुंडा
17. किसके विरुद्ध शिवाजी ने प्रारंभिक दिनों में युद्ध लड़े?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018
(A) गोलकुण्डा
(B) बीजापुर
(C) हैदराबाद
(D) मुगल
18. भागवत् धर्म के प्रवर्तक कृष्ण के गुरु थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(A) घोर अंगिरस
(B) वसुदेव
(C) संकर्षण
(D) प्रद्युम्न
19. मीमांसा के प्रणेता थे?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006]
(A) कणाद
(B) वशिष्ठ
(C) विश्वामित्र
(D) जैमिनी
20. जलियांवाला बाग हत्याकांड किसने किया था?
(A) लॉर्ड एमहर्स्ट
(B) जनरल डायर
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड