1. इब्न बतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था?
(A) अरबी भाषा
(B) उर्दू भाषा
(C) संस्कृत भाषा
(D) फारसी भाषा
2. जैन तीर्थंकरों के क्रम में अंतिम कौन थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]
(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभदेव
(C) महावीर
(D) मणिसुव्रत
3. दिलवाड़ा का विमलशाही मंदिर किसे समर्पित था?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 1994]
(A) आदिनाथ
(B) अजितनाथ
(C) नेमिनाथ
(D) पार्श्वनाथ
4. सुधार आन्दोलन (Reform Movement) क्या है?
Question Asked : SSC (10+2) Steno ‘C’ & ‘D’ 2016
(A) परम राजसी का उदय
(B) विवेचनात्मक ज्ञान का पुन: प्रवर्त्तन
(C) पोप के प्रभुत्व के खिलाफ विद्रोह
(D) मनुष्य के आचार-व्यवहार में परिवर्तन
5. शिव का प्रथम रूप साहित्य में क्या मिलता है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(A) योगी
(B) रुद्र
(C) पशुपति
(D) कल्याणकर्त्ता
6. कलिंग का युद्ध किसके बीच हुआ था?
(A) अशोक और अनंत नाथन
(B) समुद्रगुप्त और अनंत नाथन
(C) अशोक और चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) कनिष्क और अनंत नाथन
7. भक्त तुकाराम कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
8. हड़प्पा किस सभ्यता से संबंध है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS, 1990]
(A) सुमेरियन सभ्यता
(B) सिंधु घाटी सभ्यता
(C) वैदिक सभ्यता
(D) मेसोपोटामिया सभ्यता
9. वहाबी आंदोलन कब हुआ था?
(A) 1530 से 1560 ई. तक
(B) 1730 से 1760 ई. तक
(C) 1630 से 1660 ई. तक
(D) 1830 से 1860 ई. तक
10. खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [UPPCS Asst Forest Conservator Exam. 2013]
(A) गुप्तों ने
(B) प्रतिहारों ने
(C) चंदेलों ने
(D) सोलंकियों ने
11. भारत में अशोक का शासनकाल था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]
(A) 273-232 ई पू
(B) 203-232 ई पू
(C) 273-222 ई पू
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
12. गुप्त संवत् की स्थापना किसने की?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1991]
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) श्री गुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) घटोत्कच
13. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2008]
(A) तक्षशिला
(B) उज्जैन
(C) नालंदा
(D) वल्लभी
14. विनय पत्रिका के लेखक कौन है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कबीर
(D) केशवदास
15. कालीबंगा कहां स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) गुजरात
(B) पंजाब (पाकिस्तान)
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
16. नयनार (Nayanar) कौन थे?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]
(A) वैष्णव धर्मानुयायी
(B) शैव धर्मानुयायी
(C) शाक्त
(D) सूर्योपासक
17. अमेरिका की खोज किसने की थी?
Question Asked : SSC CGL 2002
(A) वास्को-डि-गामा
(B) कोलम्बस
(C) कैप्टन कुक
(D) अमुंदसेन
18. गाय किस काल में महत्वपूर्ण स्वरूप का धन थी?
Question Asked : [UPSC CAPF GS Ist 2010]
(A) ऋग्वैदिक काल
(B) वैदिक काल का उत्तर काल
(C) उत्तर वैदिक काल
(D) महाकाव्य काल
19. अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) कोलकाता
(D) इलाहाबाद
20. मनुष्य के अधिकारों की घोषणा-पत्र किससे संबंधित है?
Question Asked : SSC CGL 2013/2014
(A) रूसी क्रांति
(B) फ्रांसीसी क्रांति
(C) अमेरिका का स्वाधीनता संग्राम
(D) इंग्लैंड की यशस्वी (ग्लोरियस) क्रांति